एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है – कोई Risk नहीं, Short Time में

LIC Me Kitne Saal Me Paise Double Hota Hai: यदि आप एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है इसके बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट के साथ चिपक कर बैठ जाइए और अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े. SurajBarai.com में पहली बार इतना इमानदारी से और सुरक्षित तरीके के बारे में बताया गया है जिससे आपके पैसे को डबल किया जा सकता है.

इस आधुनिक युग में, Money Invest करने के लिए और पैसा को डबल (Paisa Double) करने के लिए कई ऐसे Scheme को लांच किया गया है. जिसके मदद से आप अपनी पैसे को Short Time में डबल कर पायेंगे. लेकिन Suraj Barai का उद्देश्य है की पैसा तो निवेश होगा लेकिन क्या आपका पैसा सुरक्षित है?

किसी भी LIC Double Money Scheme में पैसा Invest करने से पहले आपको यह Confirm कर लेना है की आपका पैसा कितना Safe है. क्युकी पैसे Double करने की चक्कर में कहीं आपका जमा पूंजी का नुकशान ना हो जाए. आज ऐसे बहुत सारे Examples है जिन्होंने अपने पैसे को ऐसे Money Double Scheme में Invest किया था और आज भी रो रहे है.

क्युकी अभी तक उन लोगो को अपना डबल पैसा नहीं मिला है. वही उन्होंने जो भी पैसे ऐसे कंपनी या स्कीम में निवेश किया था वह पैसा भी वापस नहीं मिला है. एक बात बता दु की, जब किसी का पैसा कहीं पर नुकशान होता है या कहीं पर अपनी बेवकूफी के वजह से पैसे फ्रोड (Fraud) होता है तो किसी दुसरे को पता चलने ही नहीं देता है.

इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगा, की एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है – कोई Risk नहीं, Short Time में और कौन कौन सी लाभ है इन सब के बारे में भी बताया गया है. आपको बस इस आर्टिकल को अंत तक अच्छे से पढ़ना है और यहाँ से पूरी जानकारी लेना है.

जैसे ही आप Google में सर्च करते है “एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है” तो आपको कई सारे ऐसे रिजल्ट मिलेगा, जिसे पढ़कर आप अपने पैसे को डबल करने के लिए निवेश कर सकते है. लेकिन उन सभी आर्टिकल में बताये गए हर एक शब्द को अच्छे से पढ़कर और समझकर इस आर्टिकल को लिखा गया है. निश्चिंत रहे और इस लेख को पढ़े.

एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है (LIC Me Kitne Saal Me Paise Double Hota Hai)

एलआईसी में ऐसे कई Money Investment Plan है जिसमे आपको बीमा कवरेज के साथ साथ पैसे बचत और निवेश करने की भी सुबिधा देती है. वही आप से लिए गए प्रीमियम (पैसे) के बदले में एलआईसी जीवन बीमा कवरेज देती है जिससे बीमाकृत व्यक्ति की ना रहने पर नॉमिनी को बीमा का लाभ मिले.

एलआईसी (LIC) यानी जीवन बीमा निगम लिमिटेड (Life Insurance Corporation of India) के तहत निवेश के लिए प्रदान की जाने वाली रिटर्न की दर विभिन्न निवेश योजनाओं पर निर्भर करती है। इसलिए, यह बताना मुश्किल होता है कि कितने साल में पैसे डबल होता है.

lic me kitne din me paisa double hota hai
LIC Me Kitne Din Me Paisa Double Hota Hai: एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है

लेकिन अधिकतर एलआईसी निवेश योजनाओं (LIC Investment Plan) में आमतौर पर 10 से 20 साल का निवेश समय होता है जबकि कुछ निवेश योजनाओं में निवेशकों के आयु के अनुसार निवेश की अवधि तय की जाती है.

इसलिए, यदि आप एलआईसी निवेश योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके अलावा भी कई अन्य पहलुओं को ध्यान में रखना होगा, जैसे कि निवेश योजना के नियम, शर्तें, निवेशकों के लिए विभिन्न उपलब्धियां आदि.

Also Read: LIC ने दिया Loan, मिलेगा सस्ती रेट 0.79% व्याज दर में, लोग टूट पड़ा लोन के लिए – आवेदन प्रक्रिया समझे

एलआईसी में पैसा डबल कैसे करे (How to Double Money in LIC Policy)

एलआईसी में पैसा डबल कैसे करे: एलआईसी पॉलिसी (LIC policies) भारत में एक लोकप्रिय Investment विकल्प हैं, जो जीवन बीमा कवरेज (Insurance Cover) और दीर्घकालिक निवेश (Long-term Investment) अवसर दोनों प्रदान करती हैं. जबकि एलआईसी पॉलिसी में आपके पैसे को दोगुना करने का कोई गारंटीकृत तरीका नहीं है, ऐसी कई Strategies हैं जो आपके रिटर्न को अधिकतम करने में मदद कर सकती हैं.

सबसे पहले, सही पॉलिसी चुनना महत्वपूर्ण है जो आपके Financial Goals के अनुकूल हो और अच्छे रिटर्न की संभावना प्रदान करती हो. इसमें एंडोमेंट पॉलिसी, मनी-बैक पॉलिसी या यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) शामिल हो सकते हैं. जैसे जीवन लाभ, न्यू एंडोमेंट प्लान, जीवन आनदं आदि.

दूसरे, आपको एलआईसी पॉलिसी में लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने की सलाह दी जाती है. जब आप लंबी अवधि (Long Term) के लिए निवेशित रहते हैं, तो अधिकांश एलआईसी पॉलिसी उच्च रिटर्न (High Return) प्रदान करती हैं, और पॉलिसी Maturity होने से पहले अपना पैसा वापस लेने से कम रिटर्न या पूंजी का नुकसान भी हो सकता है.

Long-term Investment रणनीति के लिए प्रतिबद्ध होकर, आप अपने निवेश को लगातार बढ़ने देते हैं और कंपाउंडिंग की शक्ति से लाभान्वित होते हैं. जिससे आपका पैसा दोगुना या डबल होने की संभावना बढ़ जाता है. यदि आप LIC Policy में पैसे को Double करने की उद्देश्य से Policy खरीद रहे है तो आपको Long Policy Term का चुनाव करना होगा. वही Long-term Investment होने से अधिकतम Return मिलेगा लेकिन Paisa Double होगा इसका कोई Guarantee नहीं है.

तीसरा, एलआईसी पॉलिसी में धन जमा (Money Deposit) करने के लिए नियमित प्रीमियम भुगतान करना आवश्यक है. यह निवेश के प्रति एक अनुशासित दृष्टिकोण बनाने में मदद करता है और यह सुनिश्चित करता है कि आप किसी भी संभावित रिटर्न से चूक न जाएं।

Also Read: LIC New Scheme: एलआईसी की नई स्कीम क्या है?

एलआईसी में पैसा डबल करने की उपाय (Ways to Double Money in LIC)

जैसे की एलआईसी पॉलिसी में आपके पैसे को दोगुना करने का कोई गारंटीकृत तरीका नहीं है, लेकिन यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जो आपके रिटर्न को अधिकतम करने में आपकी मदद कर सकते हैं. यदि आप इन तरीके को फॉलो करते है तो आपके निवेश किये पैसे पर ज्यादा से ज्यादा Return मिल सकता है.

सही पॉलिसी चुनेंविभिन्न प्रकार की एलआईसी पॉलिसी उपलब्ध हैं जो विभिन्न निवेश विकल्प और रिटर्न प्रदान करती हैं। ऐसी पॉलिसी चुनना आवश्यक है जो आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप हो और जिसमें अच्छे रिटर्न उत्पन्न करने की क्षमता हो।
लंबी अवधि के निवेश का विकल्प चुनें जब आप लंबी अवधि के लिए निवेशित (Long-term Invested) रहते हैं तो अधिकांश एलआईसी पॉलिसी उच्च रिटर्न प्रदान करती हैं। इसलिए, लंबी अवधि के निवेश विकल्पों को चुनने की सलाह दी जाती है।
नियमित प्रीमियम का भुगतान करें. नियमित प्रीमियम भुगतान निवेश के प्रति एक अनुशासित दृष्टिकोण बनाने में मदद करता है और आपको लंबी अवधि में धन संचय (Money Saving) करने की अनुमति देता है।
बोनस का लाभ उठाएंएलआईसी पॉलिसियां अक्सर पॉलिसीधारकों को बोनस (Interest) प्रदान करती हैं, जो बीमित राशि में जुड़ जाते हैं और आपके समग्र रिटर्न में महत्वपूर्ण वृद्धि प्रदान करते हैं।
अतिरिक्त राइडर्स पर विचार करेंआप अतिरिक्त राइडर्स, जैसे दुर्घटना कवरेज या गंभीर बीमारी कवर का विकल्प चुनकर अपनी एलआईसी पॉलिसी के कवरेज और रिटर्न को बढ़ा सकते हैं।

अंत में, LIC Me Kitne Saal Me Paise Double Hota Hai या एलआईसी पॉलिसी में अपने पैसे को दोगुना करने के लिए सही पॉलिसी चुनने, लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने, नियमित प्रीमियम भुगतान करने और किसी भी बोनस या राइडर्स का लाभ लेने के संयोजन की आवश्यकता होती है।

यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि निवेश रिटर्न बाजार की स्थितियों के अधीन हैं और समय के साथ उतार-चढ़ाव कर सकते हैं, और कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले एलआईसी एजेंट या वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।

Also Read: एलआईसी सबसे सस्ता प्लान: LIC Ki Sabse Sasti Policy जिसमे मिलेगा बम्पर मुनाफा

एलआईसी में कितना ब्याज मिलता है, जिससे पैसा डबल होगा (How Much Interest is Available in LIC Policy, Which Will Double the Money)

एलआईसी में कितना ब्याज मिलता है: आप यह जानकार हैरान हो जायेंगे की एलआईसी अपने पॉलिसी होल्डर को व्याज नहीं देती है. जी हां! भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा पालिसी में एलआईसी कोई भी व्याज नहीं देती है. बल्कि एलआईसी अपनी बीमा पॉलिसी में हर साल Bonus देती है जो एलआईसी की इनकम और पेर्फोर्मंसस पर निर्भर रहता है.

LIC Investment Policy में निवेश किये गए Savings पर या आपका जमा पूंजी (Capital) पर कोई भी Bonus और Interest नहीं मिलता है. आपके एलआईसी पालिसी में जो भी साम एस्योर्ड (Sum Assured) लिया गया है उस पर Bonus दिया जाता है.

वही हर एक एलआईसी पालिसी की LIC Bonus Rate अलग अलग होती है. इसके अलेवा भविष्य में जो भी बोनस मिलेगा इसका भी कोई गारंटी नहीं है की बोनस रेट कितना रहेगा. लेकिन LIC Policy में लिए गए Sum Assured Guaranteed होती है.

यदि आप एलआईसी की LIC Guaranteed Plan खरीदते है या एलआईसी गारंटीड प्लान में निवेश करते है तो उसमें आपको गारंटीड बोनस मिलता है जिससे अभी वर्तमान में या पालिसी खरीदते वक़्त ही पता चल जाता है की मचुरिटी में आपको कितना गारंटीड राशि या Guaranteed Maturity Amount मिलेगा.

LIC Policy में Bonus कैसे मिलता है और Bonus को कैसे Calculate किया जाता है इस बारे में पूरी जानकारी के लिए आप Suraj Barai की पिछ्ला आर्टिकल Sum Assured in Hindi में पढ़ सकते है. इसके वाउजुद कुछ और सवाल है तो आप हमे फॉलो कर सकते है.

Also Read: एलआईसी पॉलिसी पर ऋण अप्लाई कैसे करें – पूरी प्रोसेस समझे

टॉप 5 एलआईसी प्लान, पैसा डबल करने की स्कीम (LIC Plan 5 Years Double Money in Hindi)

हजारो लोग अब Google में सर्च कर रहे है की एलआईसी में ऐसी कौन सी LIC Plan 5 Years Double Money In Hindi है जो जल्दी से पैसे को डबल कर सकता है. लेकिन कहते हुए अफ़सोस है की एलआईसी के पास अभी तक ऐसी कोई भी Investment Plan नहीं है जो Short Time में पैसे को Double कर सके.

इन्टरनेट में कुछ Website/Blog उपलब्ध है जो दावा करते है की “LIC की 3 या 5 स्कीम जो आपके पैसे को 5 साल मे डबल कर देगा” लेकिन यदि आप ऐसे ब्लॉग को पढ़कर अपने पैसे को निवेश करते है तो आपका पैसे खतरे में है. क्युकी ये सभी Investment Plans एलआईसी की नहीं है बल्कि एलआईसी की सहायक कंपनी की है. वही ये सभी Investment Plans मार्केट के साथ Linked है जिसमे Risk है.

आइये जानते है की Internet में कौन कौन सी LIC Double Money Scheme के बारे में बात की गई है. जानकारी के लिए बता दे की इन निवेश योजना में आपका पैसा तेज़ी बड़ेगा लेकिन नुकशान भी तेज़ी से हो सकता है. यदि आपके पास Stock Market और Mutual Fund के बारे में पर्याप्त ज्ञान है तो आप इस प्लान में निवेश करने के लिए आगे बढ़ सकते है.

LIC Plan For 5 Years In Hindi:

SL No.Investment Plans
1LIC MF Large & Mid Cap Fund
2LIC MF Exchange Traded Fund- Sensex
3LIC MF Exchange Traded Fund – Nifty 50
4LIC MF Index – Sensex Plan
5LIC MF Large Cap Fund

इन Investment Plans के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Google में Search कर सकते है. यदि आपको इन्सुरांस के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट को गूगल में सर्च कर सकते है. Google सर्च में टाइप करे SurajBarai.com और पहले लिंक पर क्लिक करे.

Also Read: एलआईसी पूरा होने पर क्या करें: इन 10 स्टेप्स को फॉलो करके पैसा निकाल सकते है ऐसे

एलआईसी पैसा डबल करने की स्कीम (LIC Double Money Scheme)

LIC Double Money Scheme: एलआईसी डबल मनी स्कीम भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा दी जाने वाली कोई विशिष्ट योजना नहीं है। हालांकि, एलआईसी विभिन्न पॉलिसियों की पेशकश करती है जो पॉलिसीधारकों को धन जमा करने में मदद कर सकती हैं और संभावित रूप से लंबी अवधि में उनके पैसे को दोगुना कर सकती हैं.

एलआईसी की कुछ Popular Investment Plans जो पॉलिसीधारकों को अपने पैसे को दोगुना (Double) करने में मदद कर सकती हैं, उनमें एंडोमेंट पॉलिसी, मनी-बैक पॉलिसी और यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) शामिल हैं।

Endowment policies अवधि के अंत में एकमुश्त भुगतान की पेशकश करती हैं, जो संभावित रूप से निवेशित राशि को दोगुना कर सकती है। मनी-बैक पॉलिसी पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित भुगतान और परिपक्वता पर एकमुश्त भुगतान प्रदान करती हैं, जो पॉलिसीधारकों को समय के साथ धन जमा करने में भी मदद कर सकता है.

दूसरी ओर, यूलिप जीवन बीमा कवरेज और निवेश विकल्पों के संयोजन की पेशकश करते हैं, जिससे पॉलिसीधारकों को शेयर बाजार की संभावित वृद्धि से लाभ मिलता है.

LIC Double Money Scheme:

  1. LIC Jeevan Labh
  2. LIC Jeevan Anand
  3. LIC New Endowment
  4. LIC Single Endowment Premium
  5. LIC Jeevan Lakshy
  6. LIC Aadhar Shila
  7. LIC Aadha Stambh
  8. LIC Child Money Back
  9. LIC Jeevan Tarun
  10. LIC Jeevan Umang
  11. LIC Jeevan Utsav

ये रहे एलआईसी की सबसे Popular और Best Selling Plans जिसमे आप Money Invest कर सकते है. यदि आप जानना चाहते है की एलआईसी प्लान्स में कौन कौन सी Features और Benefits है तो इसके लिए आप LIC Plan in Hindi पढ़ सकते है.

FAQs

Q: एलआईसी में पैसे कितने साल में डबल होगा?

Ans: एलआईसी में पैसे डबल होने में 15 से 20 वर्ष लग जाएगा. वही एलआईसी की निवेश योजना और एलआईसी की अच्छी पेर्फोर्मंसस पर निर्भर है.

Q: एलआईसी की 3 स्कीम, जो आपके पैसे को डबल कर देगा?

Ans: एलआईसी में ऐसे 3 स्कीम है जिसमे निवेश करने से आपका पैसा डबल हो सकता है. पहला सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (फिक्स्ड डिपाजिट), दुसरा जीवन लाभ प्लान और तीसरा न्यू एंडोमेंट प्लान.

Q: पांच साल में पैसा डबल करने वाला LIC का पहला प्लान कौन सा है?

Ans: एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) लॉज एंड मिड कैप फंड है, जिसमें पैसे निवेश करने पर 5 साल में 19.05% की दर से सालाना Return मिल सकता है. नोट: इस प्लान में रिस्क है.

Q: एलआईसी में कितना व्याज मिलता है?

Ans: एलआईसी में व्याज नहीं Bonus मिलता है. जो एलआईसी की इनकम के ऊपर निर्भर है. इस बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q: एलआईसी में Maximum Return देने वाली प्लान कौन सी है?

Ans: एलआईसी में ऐसे बढ़िया इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसके तहत पैसे निवेश करने पर मैक्सिमम रिटर्न मिल सकता है. पहला जीवन लाभ प्लान, दुसरा जीवन उमंग प्लान और तीसरा एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है.

Paisa Double Kaise Kare – By Suraj Barai

निष्कर्ष: LIC Double Money Scheme

LIC Me Kitne Saal Me Paise Double Hota Hai: एलआईसी में Paisa Double करने के लिये LIC Best Scheme आपके पैसे को जल्दी Grow करने में मदद करती है. जिसके तहत पैसे को निवेश किया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दू की जिस स्कीम में जल्दी पैसा ग्रो होती है उस स्कीम में पैसा नुकशान होने की रिस्क भी ज्यादा होती है. वही यदि आप टेचिनिकल इन्वेस्टमेंट के बारे में जानते है और आपके पास पर्याप्त अनुभव है तो आप स्टॉक्स मारकेट, ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड, बिटकॉइन आदि में निवेश करके पैसा को डबल कर सकते है.

एलआईसी में पैसा डबल की बात करे तो, इसमें आपका पैसा डबल होने में 20 साल लगेगा. वही कुछ ऐसे बीमा योजना या निवेश योजना है जिसके तहत निवेश करने में पैसा कम समय में डबल हो जाएगा. जैसे की इस लेख में बताया गया है एलआईसी में पैसा जल्दी डबल होगा इसका कोई गारंटी नहीं है. हां यदि आपका इन्वेस्टमेंट Long Term के लिए है तो आपको Maximum Return मिल सकता है.

उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके सारे सवालों को जवाब देने में समर्थ है. यदि आपको लगता है की एलआईसी में पैसा डबल करने के बारे में यह बढ़िया जानकारी है तो आप इसे आगे शेयर कर दीजिये.,.

अन्य लेख पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories