Free Demat Account Openning 2022

यदि आप Free Demat Account और Free Trading Account खोलना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े जिसमे हम ने पूरी जानकारी दी हुई है की आप कैसे Free Demat And Trading Account in India खोल सकते है.

यदि मैं आपको सच बात बताऊ तो मैंने खुद अपनी डीमेट अकाउंट को फ्री में खोला है. इसके अलेवा हमारे अन्य दोस्त और क्लाइंट का भी डीमेट और ट्रेडिंग खाता को बिना किसी चार्जेज की मतलब फ्री में खुलवाया है. जब फ्री में डीमेट खाता और फ्री ट्रेडिंग खाता खोल सकते है तो क्यों पैसे खर्च करे.

अब अगर आप Free Demat Account with No Annual Charges के साथ खोलना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े. हमारी दी गई जानकारी के अनुसार फॉलो करे जिसके मदद से आप घर बैठे शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए Free Demat और Free Trading अकाउंट खोल पायेंगे.

Click to: Open FREE Demat Account →

Free Demat Account Openning

यदि आप Share Market in Hindi में निवेश करना चाहते है तो आपके पास एक डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट होना अति आवश्यक है. बिना डीमेट खाता के आप शेयर मार्किट में पैसे निवेश नहीं कर पायेंगे. शेयर मार्किट से कंपनियां को शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए एक डीमेट और ट्रेडिंग खाता की आवश्यकता है. डीमेट खाता के बारे में पूरी जानकारी यहाँ है.

Open Demat Account in Hindi

डीमेट और ट्रेडिंग खाता के लिए मार्किट में कई सारे ब्रोकर है जो इस तरह की सर्विसेज Open Demat Account Online Free प्रदान करती है. लेकिन इन ब्रोकर में से ऐसे कई शेयर मार्किट ब्रोकर है जो डीमेट और ट्रेडिंग खाता के लिए चार्जेज (Demat & Trading Account Opening Charges) लेते है.

लेकिन इस पोस्ट में हम बताएँगे की आप कैसे बिना किसी शुल्क के मतलब Free Demat Account Open कर सकते है. आइये जानते है की कैसे फ्री में डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है.

Open FREE Demat Account →

Upstox Free Demat Account

Upstox Free Account Opening Offer: जैसे की सभी शेयर मार्किट ब्रोकर डीमेट के लिए चार्जेज लेते है इसलिए हमे डीमेट अकाउंट खोलने के लिए 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की फीस भुगतान करना पढ़ता है.

वही शेयर मार्किट ब्रोकरेज समय समय पर ऑफर निकालते रहते है जिससे नए नए इन्वेस्टर ब्रोकरेज के साथ जुड़े. ऐसे ऑफर के मदद से आप भी अपने लिए एक फ्री डीमेट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है.

अभी Upstox की एक Offer चल रहा है जिसमे कोई भी Share Market Investor अपने लिए Demat Account और Trading Account Open करके Stocks में Invest कर सकता है.

इस पोस्ट में आपको Live डिटेल दे रहे है और एक रेफेर लिंक भी दे रहे है जिसे फॉलो करके आप बिना किसी फीस के FREE Demat Account बना सकते है.

ध्यान रखने योग्य बात यह है की फ्री डीमेट अकाउंट के लिए आपका दस्तावेज़ चाहिए जिससे डीमेट अकाउंट खुलवाया जा सके. तो आइये जानते है की फ्री में डीमेट खाता के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है.

फ्री डीमेट अकाउंट डाक्यूमेंट्स:

  • PAN Card
  • Adhar Card
  • Bank Passbook

इन सभी डाक्यूमेंट्स के मदद से आप घर बैठे में फ्री में Upstox Free Account Open कर पायेंगे.

Open FREE Upstox Demat Account →

Open Demat Account Online Free

यदि आप Online Se Free Demat Account Open करना चाहते है तो कुछ ऑनलाइन फॉर्म को भरके Demat Account खोल सकते है.

एक ऐसा समय था जब Share Market से Company की Shares की खरीदारी होती थी तब सभी कागजात Offline से हो रहा था. जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बेहतर हुई वैसे वैसे सभी काम Online से होना शुरू हो गया.

यदि डिमैट अकाउंट से पहले की बात करें तो उस वक्त जब कोई शेयर मार्केट से शेयर को खरीदता था. तब कंपनी के तरफ से शेयर से जुड़े कुछ दस्तावेज भेजे जाते थे. यह दस्तावेज इस बात का सबूत होता था कि आप उस कंपनी का शेयर होल्डर हैं और आपने शेयर को खरीद रखा है.

लेकिन आज इस प्रोसेस को आसान कर दिया गया है और अब इसे Dematerialization करके इसे डीमेट अकाउंट बनाया गया है. अब अगर कोई शेयर मार्किट में निवेश करना चाहे तो उन्हें पहले Online से Demat Account Open करके निवेश करना होगा.

वही Free Demat Account Online की बात करे तो निचे दिए गए Link से आप Online Demat Account Open कर पायेंगे.

Open FREE Demat Account Online →

यदि आप फ्री में डीमेट अकाउंट खोलना चाहते है तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डीमेट और ट्रेडिंग खाता बनाये. शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट होनी चाहिए. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories