1,00,000 लाख रुपये पढ़े है कहाँ निवेश करे

एक YouTube Viewer ने मुझसे पूछा की मेरे पास एक लाख रुपये पड़े है कहा निवेश करू? तो मैंने सोचा की यदि वही एक लाख रुपये मेरे पास होता तो मैं कहाँ निवेश करता.

फिर मैंने इस बात पर काफी सोचा की यदि मुझे एक लाख रुपये कही पर इन्वेस्ट करनी हो तो कहा करनी चाहिए. कौन सी जगह पर मुझे अपना पैसा लगाना चाहिए जिससे मुझे अच्छा खासा मुनाफ़ा हो.

मेरी एक आदत है की मैं जब भी कही पर पैसा निवेश करता हु तो हमेशा यह देखता हु की जिससे मेरा पूंजी का नुकशान ना हो. इसलिए ऐसी जगह पर पैसा निवेश करनी चाहिए जिससे आपका पूंजी सुरक्षित रहे.

invest money by suraj barai

पैसा कमाने की तरीके बहुत है और लोग पैसा कमा भी रहे है. पर कई लोग ऐसे है जो पैसा की बचत नहीं करते है. इसलिए ऐसे लोगो को मैं पर्सनली सलाह देता हु की आप कृपया पैसा की बचत करना शुरू कर दे.

पैसा बचत को लेकर मैंने पहले ही कुछ पोस्ट लिखे है जिनहे पढ़कर आपको एक आईडिया तो आही जाएगा की कैसे पैसा की बचत करनी चाहिए.

मुझे खुसी इस बात की होती है की आप हमारे लिखे गए पोस्ट से कुछ सीखते है और अपनी जीवन में कुछ सुधार लाते है. तो मैं बात कर रहा था की यदि मेरे पास वही एक लाख रुपये होता तो मैं कहा इन्वेस्ट करता उन पैसो को.

कई लोग है जो बैंक में उन पैसा को जमा कर देते है. कई ऐसे लोग है जो कुछ सामान खरीद लेते है. और कुछ ऐसे भाई है जो उन पैसो को ऐसी जगह लगा देते है जो भविष्य में कभी वापस ही नहीं मिलता है.

1,00,000 रुपये कहा निवेश करे Invest Your 1,00,000 Lakh Rupees

जैसे की मैं एक बीमा सलाहकार हु. और मुझे काफी इन जैसे बीमा और पैसा के बारे में डील करनी होती है. इसलिए आज की इस पोस्ट से मैं अपनी पर्सनल राय देना चाहता हु की कहाँ कहाँ 1,00,000 लाख रुपये को निवेश किया जा सकता है.

यदि आप मेरे बताये गए पोस्ट से कही पर भी निवेश कर रहे है तो आप अपनी रिस्क पर कर रहे है. इस बारे में आप हमारे डिस्क्लेमर पेज को पढ़ सकते है.

तो चलिए अब जानते है की कहाँ पर लाख लाख रुपये को निवेश किया जा सकता है.

1. एल.आई.सी. में निवेश करे 1 लाख , मिलेगा 6 लाख रुपये 

आज अगर भारत में कोई ऐसी कंपनी है जो सबसे विश्वशनीय है तो वह है एक मात्र एल.आई.सी.. और एल.आई.सी में ऐसे कुछ निवेश योजना है जिसके तहत आप अपनी लाखो रुपये को निवेश कर सकते है. एल.आई.सी निवेश योजना से आप अच्छी मुनाफ़ा कमा सकते है.

यदि आप नहीं जानते है तो आपको बता देना चाहता हु की एल.आई.सी एक बीमा कंपनी है और इसका मालिक भारत सरकार है. तो इस हिसाब से आप अपनी पैसा को बिना संकोच किये एल.आई.सी के निवेश योजना में आपका पैसा निवेश कर सकते है.

आइये एक उदहारण से समझने की कोशिश करते है की यदि कोई व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई यानी एक लाख रुपये एल.आई.सी में निवेश करता है तो उन्हें किन किन तरीको से फायदा मिलता है.

मान लीजिये आपका उम्र है 30 साल और आप अपनी एक लाख रुपये को अगले 25 साल के लिए निवेश करना चाहते है तो आपको क्या क्या फायदा मिलता है.

एल.आई.सी के अनुसार आपको अगले 25 साल के बाद कुल मिलाके टोटल Maturity में 6,00,000/- (Approx) का जैसा वापस देगा.

इसके साथ ही आपका पैसा निवेश करते ही तुरंत 2 लाख के ऊपर बीमा कवरेज प्रदान करेगी. भगवान ना करे पैसा निवेश करने के बाद आपके साथ कुछ अनहोनी होता है तो आपके नॉमिनी को मृत्यु लाभ में 2 लाख के ऊपर मिलेगा एल.आई.सी के तरफ से.

यदि आप इस तरह से 1 लाख रुपये एल.आई.सी में निवेश करते है तो आपको ये लाभ मिलने वाले है.

2. बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करे अच्छी लाभ मिलने वाला है

अभी के समय में आपके पास सिर्फ एक लाख रुपये ही है तो उन पैसो को ऐसी जगह निवेश करनी चाहिए जिससे आपका पूंजी सुरक्षित रहे..

यदि आपका बैंक एकाउंट है तो आप सीधे बैंक जाइए और बैंक मेनेजर से संपर्क करे और उनके साथ बैठ कर बात करे की आपको एक लाख रुपये फिक्स्ड डिपाजिट – FD में रखना है.

उनसे इस बारे में बात करे की अभी बैंक का व्याज रेट क्या है और कितना साल रखने से कितना इंटरेस्ट मिलेगा. अच्छी तरह समझे और फिर निर्णय ले की आपको बैंक में निवेश करनी है या नहीं.

अभी कोरोना के बाद से बैंक की जो इंटरेस्ट रेट है यह बहुत कम है जिसके वजह से अब बैंक में पैसा रखने से अच्छी लाभ नहीं होता है.

ज्यादा जानकारी के लिए आप अपनी बैंक में संपर्क करे और डिटेल में बात करे. हर बैंक का इंटरेस्ट रेट अलग अलग होती है. कही पर इंटरेस्ट रेट कम है तो कही पर ज्यादा. इसलिए अपनी बैंक से बात करे.

यदि मैं अपनी राय दू तो सेविंग्स एकाउंट में पैसा रखने से अच्छी है की आप फिक्स्ड डिपाजिट में रखे. क्युकी सेविंग्स एकाउंट का इंटरेस्ट रेट कम है फिक्स्ड डिपाजिट एकाउंट की रेट से.

निष्कर्ष

एक लाख रुपये इन्वेस्ट करने के लिए यह एक बढ़िया पोस्ट है जिसके मदद से आपको यह जानने को मिलता है की कैसे और कहाँ पैसा इन्वेस्ट करनी चाहिए.

उम्मीद करते है की यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुई है. इस पोस्ट को मैं समय समय पर अपडेट करता रहूँगा और इसमें और भी नई नई जानकारी आपके साथ शेयर करता रहूँगा.

इसलिए अपनी ईमेल से इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करके रखे. जिससे जब भी मैं इस पोस्ट को अपडेट करू तो आपको एक ईमेल भेजा जाए.

ईमेल से सब्सक्राइब करने के लिए निचे ईमेल बॉक्स है. आपका ईमेल में एक कन्फर्मेशन लिंक जाएगा उस लिंक में क्लीक करके ईमेल वेरीफाई अवश्य करे.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories