LIC 50000 Fixed Deposit Kaise Kare in Hindi [पैसे डबल करे]

LIC 50000 fixed deposit kaise kare in hindi: एलआईसी, भारत देश की सबसे बड़ी और पुरानीं जीवन बीमा कम्पनी है जिसमे आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छा रिटर्न वापस ले सकते है. वहीँ एलआईसी एक जीवन बीमा कंपनी है इसलिए आप यहाँ से पर्याप्त बीमा पालिसी लेकर अपने परिवार को आप सुरक्षित रख सकते है. भारतीय जीवन बीमा कंपनी में कई ऐसे बीमा योजना (Life Insurance Policy) उपलब्ध है जिसके तहत आप बचत और निवेश के साथ साथ बीमा कवरेज भी ले सकते है.

वहीँ lic fixed deposit की बात करे तो LIC की Single Premium Policy उपलब्ध है जिसमे आप एक बार में (One Time) पैसे जमा करके LIC FD Open कर सकते है. LIC FD Plan या Single Premium Policy से आप फिक्स्ड डिपाजिट खोल पाएंगें. वहीँ इस योजना के तहत पैसे को जल्दी से डबल भी किया जा सकता है. इसके बारे में यहाँ पर एक यूट्यूब विडियो मिलेगा उसे अंत तक जरुर देखियें.

इस पोस्ट में आप जानेंगे, की एलआईसी में 50,000 की फिक्स्ड डिपाजिट कैसे खोल सकते है. वहीँ 50 हजार की फिक्स्ड पालिसी खोलने पर मचुरिटी में कितना रिटर्न मिलेगा इसके बारे में भी जानेगे. एलआईसी की सिंगल प्रीमियम पालिसी क्या है और इसका क्या लाभ है इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में पढ़े.

lic me ek lakh jama karne par kitna milega

LIC Single Premium Policy क्या है?

LIC Single Premium Policy क्या है: एलआईसी की सिंगल प्रीमियम पालिसी एक ऐसी निवेश योजना है जिसमे आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम डिपाजिट करना होता है. वहीँ इस निवेश योजना में प्रीमियम डिपाजिट करने के बाद जब पालिसी टर्म पूरा हो जाता है तब पालिसी धारक को मचुरिटी बेनिफिट एलआईसी से मिलता है. एलआईसी की सिंगल प्रीमियम भुगतान पालिसी में नुन्यतम पालिसी टर्म 10 साल से शुरू होता है और अधिकतम पालिसी टर्म 25 साल तक निवेश करके रखा जा सकता है.

एलआईसी की सिंगल प्रीमियम पालिसी को ही एलआईसी फिक्स्ड डिपाजिट प्लान कहा जाता है. बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम और एलआईसी की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट योजना दोनों एक ही है. हालाकिं बैंक की FD Plan में कोई बीमा कवरेज नहीं रहता है. वहीँ एलआईसी की फिक्स्ड डिपाजिट प्लान में अन्य कई लाभ देखने को मिलता है. एलआईसी में अभी फिलहाल ऐसे कई सिंगल प्रीमियम योजना उपलब्ध है जिसमे अलग अलग फीचर देखने को मिलता है.

यदि आप एलआईसी में कोई बीमा पालिसी या फिक्स्ड डिपाजिट करना चाहते है तो आपके लिए कई ऐसे बढ़िया योजना उपलब्ध है जिसके तहत अपने जमा पूंजी को एलआईसी योजना में निवेश कर पायेंगे. इस पोस्ट में, हमने इस चीज को कवर की है की यदि कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये एलआईसी में फिक्स्ड रखना चाहता है तो उन्हें मचुरिटी में कितना मिलेगा और कितना साल तक पैसे को निवेश करके रखना पड़ेगा. आइये इस लेख में जानते है..

Lic 50000 fixed deposit kaise kare in hindi

एलआईसी में 50 हजार फिक्स्ड करना बहुत आसान है. इसके लिए पहले आपको नजदीकी एलआईसी एजेंट के साथ संपर्क करना है. इसके बाद उन्हें बताना है की आप 50 हजार रुपये फिक्स्ड रखना चाहते है जिसमे सिर्फ एक बार प्रीमियम भुगतान करना होता है. वहीँ कितना साल के लिए पैसे को निवेश करके रखना इसके बारे में भी आपको बताना है. यदि आपको इसके बारे में सही ज्ञान नहीं है, तो निचे की टेबल को देखे जिसमे हमने आपके लिए एक छोटा सा प्रेजेंटेशन बनाया हुआ है.

एलआईसी योजना एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
टेबल नंबर 917
पालिसी टर्म10 साल से 25 साल
साम एस्योर्ड 50 हजार से अनलिमिटेड
आयु 90 दिन से 65 साल
प्रीमियम भुगतान सिंगल प्रीमियम पेमेंट
मृत्यु लाभ उपलब्ध है
मचुरिटी लाभ उपलब्ध है
दुर्घटना लाभ उपलब्ध है

यहाँ पर एलआईसी की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान के बारे में संखिप्त में जानकारी दिया गया है. यदि आप नुन्य तम साम एस्योर्ड 50 हाजार से इस पालिसी को बनवाते है तो आपको प्रीमियम लगभग 40 हजार भुगतान करना पडेगा. वहीँ 50 हजार प्रीमियम डिपाजिट करने के लिए आपको इस पालिसी में 65 हजार साम एस्योर्ड लेना पडेगा. इस योजना के बारे में या 50 हजार फिक्स्ड करने पर कितना मिलेगा इसके बारे में हमने एक विडियो बनाया हुआ है जिसमे पूरी जानकरी दिया हुआ उस विडियो को देखे और इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करे.

इस विडियो को देखे –

LIC Rs 50k fd deposit

एलआईसी में 50,000 रुपये fixed करने के लिए आपको 10 से 25 साल की पालिसी टर्म देखने को मिलेगा, आप अपने अनुसार कोई भी पालिसी टर्म का चुनाव कर सकते है. यदि आप 12 साल के लिए 50 हजार fixed करते है तो आपका पैसा लगभग 12 साल में डबल हो जाएगा. वहीँ पालिसी टर्म को बढ़ाने से मचुरिटी बेनिफिट भी बढ़ने लगता है. यदि आपको lic fixed deposit में ज्यदा return चाहिए तो इसके लिए Long Policy Term के साथ पैसे को निवेश करना पडेगा.

lic fixed deposit plan – एलआईसी सिंगल प्रीमियम पालिसी

यहाँ पर आप देख सकते है की 50 हजार फिक्स्ड करने पर कितना साल में कितना मचुरिटी बेनिफिट मिलेगा. निचे की जो lic fixed deposit plan बताया गया है वह एलआईसी की Single Premium Endowment Plan जिसका टेबल नंबर 917 से लिया गया है. वहीँ यह उदाहरण 30 age के लिए दिया गया है. यदि आपका उम्र 30 साल है तो निम्नलिखित टेबल के अनुसार पैसा निवेश करने पर आपको इतने रुपयें मचुरिटी बेनिफिट मिल सकता है.

प्रीमियम पालिसी टर्म मचुरिटी बेनेफिट
Rs 51,484/-10 सालRs 89,700/-
Rs 50,364/-15 सालRs 1,19,250/-
Rs 51,479/-20 सालRs 1,73,700/-
Rs 52,061/-25 सालRs 2,78,300/-

एलआईसी की यह सिंगल पालिसी को आप अपने बच्चो के नाम पर भी ले सकते है. इस योजना में आयु सीमा 90 दिन से शुरू करके 65 साल तक रखा गया है. इस बिच में कोई भी व्यक्ति एलआईसी की फिक्स्ड डिपाजिट पालिसी खरीद सकता है.

निष्कर्ष: lic fixed deposit plan

एलआईसी fixed depsit (fd) plan में पैसे निवेश करने की कोई सीमा नहीं है. आप जितना चाहे उतना रुपये इस योजना के तहत निवेश करके रख सकते है. यदि आप एलआईसी योजना से सम्बंधित और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारी यूट्यूब चैनल देखे.

अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories