एलआइसी सरेंडर करने पर कितना पैसा कटता है: सरेंडर वैल्यू कितना मिलेगा और कैसे, यहां से जाने

LIC Policy Surrender Karne Par Kitna Paisa Katta Hai: एलआईसी पॉलिसी सरेंडर करने पर कितना पैसा कटता है इस बारे में कई पॉलिसी होल्डर जानना चाहते है। क्योंकि बीच मे एलआईसी पॉलिसी बंद करने पर काफी पैसा नुकशान होता है। यदि आपका एलआइसी बीमा पॉलिसी है और सरेंडर करके पैसा वापस निकालना (Withdraw) चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

LIC Policy Surrender Karne Par Kitna Paisa Katega

एलआईसी पॉलिसी से आपको बीमा कवरेज मिलता है जिससे आप अपनी परिवार को सुरक्षित रख सकते है। एलआइसी पॉलिसी में आपका पैसा भी बचत होता है। एलआइसी की कई ऐसे बीमा योजना है जिसमे निवेश और बचत के साथ साथ लाइफ कवर भी प्रदान करता है।

एलआईसी पॉलिसी लेने के बाद आप ड्यू डेट पर प्रीमियम भुगतान करते रहते है। अचानक से आर्थिक स्थिति खराब या पैसे की खास जरूरत होती है जिसके वजह से पॉलिसी सरेंडर करने की निर्णय लेना होता है। भले ही एलआइसी पॉलिसी में सरेंडर चार्जेज काट लिया जाए। मुसीबत के वक़्त पैसा कटने पर भी लोग पॉलिसी को सरेंडर करके पैसा वापस लेने के लिए तैयार हो जाता है।

Also Read: Khan Sir ने ख़रीदा LIC Policy, किया सभी बेनेफिट्स का खुलासा, मिलेगा इतना भारी भरकम राशी

एलआईसी पॉलिसी सरेंडर क्या है (LIC Policy Surrender Kya Hai)

एलआइसी पॉलिसी सरेंडर (LIC Policy Surrender) का मतलब है कि बीमा पॉलिसी को बंद करके पैसा वापस लेना है। कुछ लोग इस प्रोसेस को पॉलिसी तुड़वाना या पॉलिसी कैंसिल करना भी कहते है। पॉलिसी सरेंडर का मतलब है कि अब आप इन्शुरन्स पॉलिसी में आगे प्रीमियम भुगतान नही करना चाहते है और जो भी पैसा मिलना है उसे वापस रिफंड करना है।

एलआइसी पॉलिसी सरेंडर करने पर आपका पॉलिसी पूरी तरह से बंद हो जाता है। पॉलिसी बंद होने के बाद, आपको बीमा कवरेज नही मिलता है। इसके साथ ही, एलआइसी पॉलिसी से मिलने वाले सभी सुविधाएं रद्द कर दिया जाता है। पॉलिसी सरेंडर या बंद करने पर आपका भारी भरकम नुकशान भी होता है।

Also Read: LIC दे रहा है 25% Extra, Offer सीमित समय तक, यदि आपका LIC Policy है तो चेक करे आपको मिला है या नहीं

एलआइसी सरेंडर करने पर नुकशान क्या है (LIC Policy Surrender Karne Par Nukshaan Kya Hai)

एलआईसी पॉलिसी सरेंडर करने पर काफी नुकशान होता है। सबसे बड़ी नुकशान है कि आप जितना भी प्रीमियम या पैसा भुगतान करते है उससे भी कम पैसा सरेंडर वैल्यू के तौर पर प्रदान किया जाता है। इसका मतलब है कि, मान लीजिए आपका पॉलिसी में 1 लाख रुपये डिपाजिट हुआ है। अब यदि इस पॉलिसी को सरेंडर करते है तो लगभग 70,000 हजार रुपये मिलेगा।

पॉलिसी सरेंडर करने पर आपका जमा पूंजी या निवेश किया गया पैसा से लगभग 40% कट हो जाता है। वही जैसे ही पॉलिसी सरेंडर होता है वैसे ही आपका पॉलिसी पर्मानेंट क्लोज हो जाता है। एलआइसी पॉलिसी से मिलने वाला सभी सुविधाएं और लाभ को बीमा कंपनी द्वारा रद्द कर दिया जाता है।

Also Read: LIC Investment: इतने दिन में होगा पैसा डबल, करना है यह काम, इसके बाद पैसा ही पैसा

एलआइसी सरेंडर करने पर कितना पैसा कटेगा (LIC Policy Surrender Karne Par Kitna Paisa Katega)

एलआइसी सरेंडर करने पर कितना पैसा कटेगा इस बारे में आप ऊपर जरूर पढ़ें होंगे। दरअसल जब कोइ पॉलिसी होल्डर अपनी एलआइसी पॉलिसी को सरेंडर करता है तो उसे पूरा पैसा नही मिलता है। पॉलिसी में सरेंडर की चार्जेज के तौर पर 30% से 40% तक कट जाता है। जिस वजह से बहुत बड़ी नुकशान होता है।

इसके साथ ही, एलआइसी पॉलिसी में जितना भी बोनस मिला है या जोड़ा गया है उसे भी रद्द कर दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दु की, एलआईसी की इन्वेस्टमेंट प्लान में हर साल बोनस या इंटरेस्ट को जोड़ा जाता है जिसे पॉलिसी की मैच्यूरिटी होने पर पॉलिसी होल्डर को मैच्यूरिटी बेनिफिट में प्रदान किया जाता है। ये जितने भी बोनस होती है उसे सरेंडर करने पर नही मिलता है।

यदि देखा जाए तो, एलआइसी पॉलिसी सरेंडर या बीच में बंद करने पर एलआईसी के ग्राहकों को बहुत बड़ी नुकशान होती है। पॉलिसी होल्डर की निवेश किया गया पैसा से कट किया जाता है। इसके साथ ही पॉलिसी में जो भी बोनस अर्जित किया गया है उसे भी काटकर रख दिया जाता है।

Also Read: LIC Agent: यहाँ है अनलिमिटेड कमाई जीरो इन्वेस्टमेंट, बनेगा कैरियर खेलोगों लाखों रुपये के साथ ऐसे

एलआइसी पॉलिसी सरेंडर कैसे करे (LIC Policy Surrender Kaise Kare)

एलआइसी पॉलिसी सरेंडर कैसे करे इस बारे में हमारे यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो मिल जाएगा जिसे देखकर आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिसी को सरेंडर करना बहुत आसान है। इसके लिए आप इन बातों को फॉलो कर सकते है।

सबसे पहले आपको एलआईसी ऑफिस से सरेंडर वैल्यू चेक करना है जिसमे यह लिखा होगा कि आपका पॉलिसी सरेंडर होने पर कितना पैसा मिलेगा। पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू देखने के बाद यदि आप राजी है सरेंडर करने के लिए तो आगे की प्रोसेस को पूरा कर सकते है।

इसके लिए आपके पास एक सरेंडर फॉर्म होनी चाहिए जिसे एलआइसी ब्रांच ऑफिस से लिया जा सकता है। अब जरूरी दस्तावेज तैयार रखना है जैसे ओरिजिनल पॉलिसी बॉन्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक या कैंसिल चेक और एक हालही के प्रीमीयम भुगतान रसीद।

LIC सरेंडर फॉर्म को अच्छे से भरना है और बताये गए डाक्यूमेंट्स की ज़ेरॉक्स कॉपी ले लेना है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपका ओरिजिनल दस्तावेजों की वेरिफिकेशन किया जा सकता है। इसलिए एलआइसी ऑफिस जाते वक्त ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स लेके जाना है।

Also Read: LIC की इस Scheme पर पैसा निवेश करें, ऐसे मिलेगा भारी मुनाफा और मुफ्त में दुर्घटना बीमा कवरेज

आपका एलआईसी पॉलिसी की सर्विसिंग ब्रांच में ये सभी दस्तावेज को सबमिट करना है। एलआईसी ब्रांच आफिस की सर्विसिंग डिपार्टमेंट में जमा करना है। पॉलिसी सरेंडर होने में और पैसा बैंक एकाउंट में क्रेडिट होने में लगभग 7 से 10 दिन लग जायेगा। यदि इन दिनों के बाद पैसा नही मिली है तो आप एलआइसी ऑफिस में इंक्विर कर सकते हैं। इस तरह से एलआइसी पॉलिसी सरेंडर किया जा सकता है।

पैसा, बीमा, निवेश और बिज़नेस से संबंधित सही और उपयोगी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। सब्सक्राइब करे हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल और रहे अपडेट हमारे साथ।

Also Read: Khan Sir ने ख़रीदा LIC Policy, किया सभी बेनेफिट्स का खुलासा, मिलेगा इतना भारी भरकम राशी

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories