पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है

पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है (Paise Ko Doguna Karne Ka Sabse Asaan Tarika Kya Hai): पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है. यदि आप अपने पैसे को आसानी से दोगुना करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े.

मारकेट में इतने सारे निवेश योजना उपलब्ध है जिसके तहत निवेश करने पर अच्छे और अधिकतम रिटर्न लिया जा सकता है. लेकिन इन योजनाओं में से, आपके लिए कौन सा योजना सबसे बढ़िया और आसान तरीका है यह अनुमान लगाना मुस्किल हो जाता है.

वहीँ यदि इस टॉपिक के बारे में आप किसी Financial Expert से राय लेते है या खुद से रिसर्च करते है तो एक अच्छी Investment Plan मिल जाता है जिसके तहत आप Money Invest कर पायेंगे. यदि आप अच्छे से रिसर्च करोगे तो पैसा बनाने का आसान तरीका भी मिल जाएगा.

Paise Ko Doguna Karne Ka Sabse Asaan Tarika Kya Hai
Paise Ko Doguna Karne Ka Sabse Asaan Tarika Kya Hai

पैसा से पैसा बनाने का तरीका बहुत सारा है. लेकिन इससे पहले आपको Investment के बारे में अच्छी तरह समझना पडेगा. जैसे Investment क्या है और आप सिर्फ इन्वेस्ट करके कितना आगे तक जा सकते है. पैसे निवेश करने के बाद आगे और क्या करना है आदि. क्युकी आप सिर्फ मेहनत और मजदूरी करके पैसा नहीं बना पायेंगे. इसके लिए आपको Money Investing की अच्छी समझ और ज्ञान होना पड़ेगा.

यदि आप पैसा से पैसा बनाने के बारे में जानना चाहते है या पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है इस बारे में जानना चाहते है तो आप बस आज से ही Paise Invest करना शुरू कर दीजिये. क्युकी पैसे इन्वेस्ट करके आप पैसा से पैसा बना पायेंगे और कितना पैसा बनेगा इसका कोई सीमा नहीं है.

जानकारी के लिए आपको बता दू की, इस वेबसाइट SurajBarai.com में पहले से ऐसे कई आर्टिकल लिखा गया है जिसमे पैसा दोगुना करने का तरीका के बारे में डिटेल में बताया गया है. जैसे 1 साल में पैसा डबल कैसे करे या एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है आदि.

आइये इस लेख में आगे बढ़ते है. यदि आपको Finance और Insurance से सम्बंधित High Quality जानकारी चाहिए तो Suraj Barai को फॉलो कर लीजिये. वहीँ इस वेबसाइट में जो नई आर्टिकल Publish होगा उसे ध्यान से अंत तक पढ़े. विश्वास रखे यहाँ से आपको कुछ सिखने को मिलेगा.

Also Read: एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है – कोई Risk नहीं, Short Time में

पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है (What is the easiest way to double the money)

इस लेख में, पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका के बारे में बताया गया है. वहीँ पैसे को कैसे इन्वेस्ट करना है और आप कैसे दोगुना कर पायेंगे इस बारे में भी डिटेल में जानकारी मिल जाएगा.

इस पोस्ट में कुछ Real Examples के बारे में भी डिटेल में बताया गया है जिसे पढ़ने के बाद आपको विश्वास हो जाएगा की पैसा दोगुना करने का तरीका क्या है और पैसे से पैसा कैसे बनता है.

Also Read: LIC से पैसे कैसे कमाए: 6 तरीकें, गारंटीड इनकम होगा

जमीन (Land) में मिलेगा दोगुना रिटर्न | जमीन में पैसे निवेश करे

आप विश्वास नहीं करेंगे, की मेरे आखोँ देखि एक व्यक्ति ने सिर्फ 1 साल में पैसा डबल कर दिया है. जी हां, इस पोस्ट में जमीन खरीदने और बेचने के बारे में बात किया जा रहा है. आजकल जमीन की भाव इतने तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसमे पैसा निवेश करना एक सही निवेश योजना साबित हुई है.

आपको इस निवेश योजना में क्या करना है और कैसे पैसे को दोगुना करना है आइये जानते है. सबसे पहले आपको बता दू, की उस व्यक्ति ने अपने पैसे को जमीन में निवेश कर दिया. जमीन एक बाजार के बिच में है जिसका कीमत 22 लाख देकर उस व्यक्ति ने खरीद लिया.

जमीन खरीदते ही उस व्यक्ति को कई ऑफर मिलने लगा की मुझे बेच दो ये जमीन आपको 5 लाख ज्यादा दूंगा, कई ऐसे भी लोग थे जो 22 लाख + 10 लाख = 32 लाख तक प्रस्ताव दिया की उनके पास बेच दे. लेकिन इसने मना कर दिया और जमीन को नहीं बेचा.

कुछ महीने बीत गया, बिच में बिच में ऑफर आते गया लेकिन फिर भी जमीन को नहीं बेचा. लगभग 6 – 7 महीने बीतने के बाद एक ऑफर मिला जिसमे उस जमीन का कीमत 50 लाख देने के लिए तैयार हो गया था. इस व्यक्ति ने तुरंत जमीन 50 लाख में बेच दिया और पुरे 50 लाख उनका बैंक अकाउंट में आ गया.

जमीन/लैंडकीमत/रिटर्न
खरीद मूल्य22 लाख
विक्रय मूल्य50 लाख
कुल लाभ28 लाख

यदि हिसाब जोड़े, तो उनका total profit 28 लाख रुपये है. उनका पैसा डबल हो गया है. अब वह व्यक्ति फिर से एक नई जमीन पर पैसा इन्वेस्ट कर दिया है जिसमे उन्हें वहाँ से भी अच्छी रिटर्न मिलने वाला है.

  • जमीन खरीदना और बेचना एक बिज़नस है.
  • जमीन की भाव तेज़ी से बढ़ता है, प्रॉफिट इसमें है.
  • पूंजी की जरुरत है, लेकिन कमाई भी है.
  • जमीन की Location किसी बाज़ार की नजदीक होनी चाहिए.
  • जमीन बेचकर पैसा दोगुना किया जा सकता है.

देखो दोस्तों, पैसा अगर बनाना है तो इन्वेस्ट करना सीखे. मैं मानता हु की आपके पास 22 लाख रुपये नहीं है जिससे इन्वेस्ट किया जा सके. लेकिन आपके पास 22 रुपये, 200 रुपये, 2000 रुपये तो होगा. जिसे इन्वेस्ट किया जा सके. यदि जमीन में पैसा निवेश करने के लिए नहीं है, तो आप पैसे बचत करे और उन पैसो को इन्वेस्ट करे.

आपको पहले छोटे छोटे इन्वेस्टमेंट करना है. जिससे पैसे बचत भी होगा और वहां से अच्छा रिटर्न भी मिलेगा. एक दिन ऐसा समय होगा की आपका इन्वेस्टमेंट को जोड़ेंगे तो बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट देखने को मिलेगा. पैसा निवेश करना और वहां से रिटर्न या कमाई करना एक गेम है जिसे खेलना आ गया तो आप बहुत जल्द पैसा से पैसा बना लेंगे.

जमीन खरीदना और बेचना एक जबरदस्त और ट्रेंडिंग बिज़नस या इन्वेस्टमेंट योजना है. जिसके तहत आप कम समय में पैसा बना पायेंगे. वहीँ यदि संभव है तो आप इस तरीका का उपयोग करे या इस बिज़नस में कैसे एंटर करना है उसे सीखे. मुझे उम्मीद है की पैसा बनाने का यह आसान तरीके आपके लिए काम की होगी.

Also Read: LIC Agent: यहाँ है अनलिमिटेड कमाई जीरो इन्वेस्टमेंट, बनेगा कैरियर खेलोगों लाखों रुपये के साथ ऐसे

सोना (Gold) में दुगुना पैसा मिल गया | सोना में पैसे निवेश करे

बात उस वक़्त की है, जब एक व्यक्ति ने अपनी सोना और जेवेल्ल्री को एक सोनार के पास गिरवीं रख दिया था. सोनार के पास से कुछ पैसे उस व्यक्ति ने उधार में ले लिया था. इन दोनों के बिच एक अग्ग्रीमेंट हुआ था की जब सोना को वापस लिया जायेगा तब उन्हें वर्तमान में जो Gold Rate है उस हिसाब में सोनार को पैसे देना है.

जिस वक़्त सोना का कीमत सस्ता था, उसी वक़्त सोना को गिरवी रखा गया था. लेकिन जब वापस लेने का वक़्त आया तब सोना पहले से बहुत ज्यादा महंगा हो गया. दरअसल सोना की कीमत वक़्त के साथ साथ बढ़ रहा है. जिस वक़्त सोना को गिरवीं रखा गया था उस वक़्त सोना का भाव बहुत सस्ता था लेकिन जब सोना को वापस लेने के लिए गया तब सोना बहुत महंगा था.

अंत में, उस व्यक्ति ने पैसा दिया! वर्तमान में जो Gold Rate था उसी भाव में सोनार को पैसा दिया और अपना सोना वापस ले गया था. यहाँ से आपको यह जानने को मिला की आप थोड़े बहुत पैसे Gold में निवेश करते है तो आपको नुकशान नहीं होगा. वहीँ Gold इन्वेस्टमेंट एक अच्छी इन्वेस्टमेंट है यह बताया जा रहा है.

हालाकिं, इसमें अच्छी रिटर्न मिलेगा लेकिन यह Gold Rate इतना भी तेज़ी से नहीं बढ़ता है. हां, इतना कह सकते है की इसमें आपका पैसा नुकशान नहीं होगा और अधिकतम रिटर्न भी मिलेगा.

यदि आप Gold में Invest करना चाहते है या किसी भी निवेश योजना में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिते है तो आप से गुजारिश है की पहले खुद रिसर्च करे. किसी भी व्यक्ति की कहने पर झट से पैसा नहीं डालना है. 

Also Read: 1 साल में पैसा डबल कैसे करें? 5 तरीकें, नई फोर्मुला

शेयर्स (Share Market) में तेज़ी से पैसा दोगुना होगा | स्टॉक मारकेट में पैसे निवेश करे

शेयर बाजार का नाम सुनते ही लोगो के मन में एक ही बात आने लगता है की पैसा डूब जाएगा. लेकिन आपको बता दू, की ऐसा बिलकुल भी नहीं है. दरअसल पैसा उन लोगो का डूबता है जिन्हें शेयर बाजार के बारे में कुछ ज्ञान नहीं है. वहीँ जिन लोगो को स्टॉक्स और बाज़ार कैसे काम करता है इन सब की समझ है, उनका पैसा डूबता ही नहीं है उलटा प्रॉफिट कमाई करता है.

जैसे मान लीजिये,, आपको एक बढ़ी कंपनी शुरू करनी है जिसमे आपका शेयर रहेगा. अच्छी कमाई भी होगा, वह भी पहले दिन से. लेकिन इसमें तो बहुत बड़ी रकम चाहिए, इसके साथ ही प्लांट्स, मजदुर, मशीन, सिस्टम्स आदि ये सब की जरुरत है.. इसके साथ ही समय भी लगेगा.

दुसरा रास्ता है, की आप बिना कंपनी शरू किये भी, किसी भी कंपनी की शेयर होल्डर बन सकते है. जिसके लिए स्टॉक मारकेट में सभी कंपनी को लिस्ट किया गया है. आपको बस अपना पैसे किसी एक बढ़िया कंपनी में लगाना है इसके बाद से आप उस कंपनी की कुछ प्रतिशत का हिस्सेदारी या शेयर होल्डर बन जाते है.

जैसे ही आपके निवेश किये गए कंपनी प्रॉफिट करता है वैसे ही आपका पैसा बढ़ने लगता है. जैसे जैसे कंपनी ग्रो करेगा वैसे वैसे आपका पैसा भी बढ़ेगा. इस तरह से शेयर बाज़ार काम करता है और पैसा निवेश करने पर दोगुना तीनगुना होता है.

यदि आप सोचते है की मुझे ये कंपनी स्टार्ट करनी है या यह कंपनी भविष्य में अच्छी मुकाम पर पहुँच जायेगा. लेकिन संभव नहीं है की आप ऐसे कंपनी शुरू कर पायेंगे तो आप वैसे कंपनी में पैसे निवेश कर दीजिये. स्टॉक मार्किट में यही तो होता है.

किसी कंपनी में पैसा निवेश करने पर उस कंपनी का लाभ और नुकशान दोनों आपके निवेश किये गए पैसे पर दिखने लगता है. यदि उस कंपनी का profit हुआ तो आपका भी profit होगा. वहीँ company का loss होता है तो आपका भी loss होगा.

Also Read: LIC Accidental Policy in Hindi: दुर्घटना मृत्यु लाभ में डबल बेनेफिट कैसे मिलेगा – अभी पढ़े

आज का युग फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करना नहीं है. स्टॉक्स, जमीन, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में पैसा निवेश करने का समय है. यदि अधिकतम रिटर्न चाहिए तो स्टॉक्स में पैसे निवेश करे. लेकिन आपको एक जरुरी बात बता दू, की शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिमों से भरा निवेश योजना है.

स्टॉक मारकेट निवेश करने के लिए आपको Upstox की एक Demat Account की जरुरत पड़ेगा. इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक/बटन को फॉलो करे और Free में एक Demat Account बनाइये.

FAQs

Q: पैसे को दोगुना करने की सबसे सहज तरीका क्या है?

Ans: पैसे को दोगुना या तीनगुना करने की कोई सहज तरीका नहीं है. इसके लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करना होगा. पैसे इन्वेस्ट करके अच्छे और अधिकतम रिटर्न लिया जा सकता है. पैसे डबल करने के लिए आप शेयर मारकेट, गोल्ड निवेश, जमीन में पैसा निवेश, म्यूच्यूअल फण्ड और एलआईसी निवेश योजना देख सकते है.

Q: पैसे कितना दिन में डबल होगा?

Ans: पैसे डबल या दोगुना करना चाहते है तो आपको बता दू की व्याज दर 9% या 10% से ऊपर की व्याज दर की आवश्यकता है. जिससे पैसे को जल्दी से दोगुना किया जा सके. लेकिन वर्तमान में मारकेट व्याज दर के हिसाब से पैसे दोगुना होने में बहुत ज्यादा समय लगेगा. इसलिए आप इस आर्टिकल को पढ़े.

Q: पैसे को दोगुना करने की 5 बेस्ट तरीके क्या है?

Ans: ये रहे: 1. बिज़नस, 2. शेयर बाज़ार, 3. जमीन, 4. म्यूच्यूअल फण्ड, 5. एलआईसी निवेश प्लान.

Q: Suraj Barai के पास ऐसी कोई निवेश योजना है क्या जिससे पैसे दोगुना किया जा सके?

Ans: नहीं! Suraj Barai एक पर्सनल फाइनेंस सलाहकर है जो आपको सही जानकारी प्रदान कराने में मदद करता है. इस वेबसाइट में पैसा, बीमा और स्टॉक से सम्बंधित जानकारी मिल जाएगा.

Q: पैसे को दोगुना करने के लिए कितने पैसो की आवशकता होगी?

Ans: पैसे को दोगुना करने के लिए कोई सीमा नहीं है. यह आपके इन्वेस्टमेंट प्लान और बजट के अनुसार होती है. आप जितना चाहे उतना पैसे निवेश करके दोगुना या तीनगुना कर सकते है.

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में, पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है (Paise Ko Doguna Karne Ka Sabse Asaan Tarika Kya Hai) इस बारे में लिखा गया है. उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है. यदि जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे.

पैसे को दोगुना कैसे करते है इस बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो आप निचे बताये गए पोस्ट अवश्य पढ़े. यदि आपको SurajBarai.com की आर्टिकल उपयोगी लगे तो हमे सोशल मीडिया में फॉलो और लाइक जरुर करे. SurajBarai यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले.

अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories