LIC Policy में बीमा कवरेज होगी डबल, सस्ते में मिलेगा ये फ़ीचर, करना है यह छोटी सी काम

LIC Term Rider: एलआइसी की लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी में आपको जीवन बीमा की कवरेज मिलता है जिसके बदले में आपको सलाहना प्रीमियम (पैसा) भुगतान करना होता है। इसके साथ ही एलआइसी पॉलिसी में कई तरह की लाभ मिलता है जिसका फायदा हर एक पॉलिसी होल्डर ले सकता है। आज की इस लेख से आप जानेंगे कि आप अपनी एलआइसी पॉलिसी में जीवन बीमा की कवरेज को सस्ते में कैसे बढ़ा सकते है।

LIC Policy में बीमा कवरेज होगी डबल, सस्ते में मिलेगा ये फ़ीचर, करना है यह छोटी सी काम – इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े।

एलआइसी जीवन बीमा पॉलिसी में जो भी बीमा कवरेज होती है वह सिर्फ मृत्यु लाभ में मिलता है। इसका मतलब है कि पॉलिसी में जितने रुपये की बीमा कवरेज है वह पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद नॉमिनी को मृत्यु लाभ में मुवॉजा के तौर पर नॉमिनी को दे दिया जाता है। वही बीमा कवरेज को या पॉलिसी में लिया गया साम एसयोर्ड को सस्ते में बढ़ाया जा सकता है जिससे पॉलिसी में बढ़ी राशि की इन्शुरन्स कवर करेगी।

दरअसल एलआईसी की बीमा पॉलिसी में आपको मृत्यु लाभ मिलता है। इसका मतलब है कि पॉलिसी जिस व्यक्ति का नाम पर है उसका यदि किसी कारण वजह से मृत्यु होती है तो पॉलिसी में लिए गए बीमा राशि के अनुसार नॉमिनी को मृत्यु लाभ की प्राप्ति होती है। वही यदि बीमा कवरेज को बढ़ाने की बात करे तो इसके लिए एलआईसी पॉलिसी में Addon या Rider को लेना पड़ेगा जिससे पॉलिसी में कवरेज बढ़ जाती है।

Also Read: LIC Links जिससे घर बैठे इन Online Services का लाभ मिलेगा, अब एलआइसी ऑफिस जाना हुआ बंद

टर्म राइडर क्या है (Term Rider Kya Hota Hai)

टर्म राइडर क्या है आइये जानते है। दरअसल टर्म राइडर प्लान, टर्म इन्शुरन्स जैसा एक एडऑन, राइडर या टॉप उप प्लान है जिसे खरीदने पर बीमा पॉलिसी में एक्स्ट्रा साम एसयोर्ड की कवरेज मिल जाता है। हालाकिं इसके लिए आपको प्रीमियम भुगतान करना होता है लेकिन एंडोमेंट प्लान के मुकाबले बहुत सस्ती होती है। वही खास बात यह है कि टर्म राइडर में कोई मैच्यूरिटी लाभ, लॉन फैसिलिटी आदि नही है।

टर्म राइडर में सिर्फ मृत्यु लाभ मिलता है। इस राइडर के तहत लिए गए साम एसयोर्ड ही बीमा कवरेज होती है जो लाइफ एसयोर्ड के ना रहने पर या मृत्यु होने पर नॉमिनी को मृत्यु लाभ मिलता है। वही टर्म राइडर में मैक्सिमिम साम एसयोर्ड और पॉलिसी टर्म आपके लिए गए Base Policy के जैसा होता है। जैसे अगर Base Policy में आपने 10 लाख की साम एसयोर्ड लिया हुआ है तो टर्म राइडर में अधिकतम 10 लाख तक साम एसयोर्ड लिया जा सकता है। वही पॉलिसी टर्म में कोई बदलाव नही होता है यह base policy की टर्म (अवधि) रहता है।

Also Read: LIC में मिलेगा 2% की Discount, करना है यह एक काम, Offer सिर्फ इन लोगों को मिलेगा

टर्म राइडर के लाभ (Term Rider Benefit)

टर्म राइडर के लाभ:

  • Term rider से बीमा कवरेज को बढ़ाया जा सकता है।
  • टर्म राइडर सस्ती होती है। इसमें प्रीमियम बहुत कम भुगतान करना होता है।
  • टर्म राइडर में सिर्फ मृत्यु लाभ मिलता है। इसके अलावा अन्य कोई लाभ नही है।
  • यह एक राइडर है इसलिए नई पॉलिसी खरीदते वक्त इस राइडर को पॉलिसी में Add किया जा सकता है।
  • इस राइडर की तहत साम एसयोर्ड या बीमाकृत राशि को बढ़ा सकते है।

Also Read: Khan Sir ने ख़रीदा LIC Policy, किया सभी बेनेफिट्स का खुलासा, मिलेगा इतना भारी भरकम राशी

टर्म राइडर से होगी बीमा डबल ( Double Life Cover)

Term Rider Plan से आप अपनी एलआईसी पॉलिसी में इन्शुरन्स कवरेज को डबल कर सकते है। जैसे, यदि आपका 1 लाख साम एसयोर्ड की पॉलिसी है तो टर्म राइडर से और 1 लाख की बीमा कवर ले सकते है जिसके लिए छोटी सी प्रीमियम भुगतान करना होता है।

टर्म राइडर से बीमा कवरेज को डबल कर सकते है। मान लीजिए आपका 10 लाख की पॉलिसी है जिसमे 50,000 रुपए प्रीमियम भुगतान करना होता है। अब यदि आप और 10 लाख साम एसयोर्ड की पॉलिसी लेते है तो आपको और 50,000 रुपए प्रीमियम देना पड़ेगा। वही 10 लाख की टर्म राइडर लेने से लगभग 2000 रुपये प्रीमियम भुगतान करना होगा।

Also Read: LIC दे रहा है 25% Extra, Offer सीमित समय तक, यदि आपका LIC Policy है तो चेक करे आपको मिला है या नहीं

इसका मतलब है कि एक ही एलआईसी पॉलिसी में टर्म राइडर से आप बीमा कवर को डबल कर सकते है। 10 लाख की बेस पॉलिसी और 10 लाख की टर्म राइडर से कुल मिलाकर 20 लाख साम एसयोर्ड की पॉलिसी बन जायेगा। जिसका प्रीमियम 50,000+2000=52,000 भुगतान करना होगा। यहाँ पर बताया गया प्रीमियम लामसाम (Approx) है।

उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है। एलआईसी टर्म राइडर एक ऐसी प्लान है जिसके मदद से एलआईसी में बीमा कवर को डबल कर सकते है। टर्म राइडर एक सस्ती राइडर प्लान है जो टर्म इन्शुरन्स जैसा काम करता है।

पैसा, निवेश और बीमा से संबंधित सही और उपयोगी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। सर्च करे यूट्यूब पर “Suraj Barai” और सब्सक्राइब करे हमारी यूट्यूब चैनल को। इसके अलावा जॉइन करे टेलीग्राम चैनल और रहे अपडेट हमारे साथ।

Also Read: LIC Investment: इतने दिन में होगा पैसा डबल, करना है यह काम, इसके बाद पैसा ही पैसा

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories