SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare [1 सेकंड में समझे]

SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare: यदि आपका SBI Life Insurance Policy है और आप इसके Features, Benefits आदि से खुश नहीं है तो आपका ऐसे पालिसी को Close कर देना ही अच्छा है. SBI Life Insurance Policy को आप कैसे बंद कर सकते है इस बारे में यहाँ पर पूरी जानकारी दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से SBI Policy को Band कर पायेंगे.

SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare
SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare

हालाकिं भारत देश में ऐसे कई Best Life Insurance Company है जहां से आप अपनी Insurance Planning कर पाएंगे. Life Insurance Policy बहुत जरुरी है एक व्यक्ति के लिए और उसके परिवार के लिए क्युकी जीवन बीमा पालिसी से उनके परिवार को Financial Protection मिलता है. यदि बीमाकृत व्यक्ति की किसी कारण वजह से मृत्यु होती है तो Insurance Company नॉमिनी को Death Benefit प्रदान करती है जिससे उनके परिवार को आर्थिक मदद मिलता है.

इसके साथ ही, Life Insurance Policy में Savings, Investments, Loan, Tax Benefit आदि लाभ मिलता है जिससे Policy Holder अपनी Long Term Goal को और अच्छे से Planning कर सकता है. हालाकिं एक्सपर्ट्स का कहना है की Insurance के लिए आपको Term Policy ही लेनी चाहिए. लेकिन यदि आप Insurance के साथ साथ Investment करना चाहते है तो आपको Endowment Policy या Investment Policy देखना पड़ेगा.

Also Read: घर बैठे SBI Bank Balance और Mini Statement देखे, जाने कैसे

SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare – एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को बंद कैसे करें

यदि आपने पहले से कोई SBI Life Insurance Policy ले रखे और और अब किसी कारण वजह से उसे बंद करके पैसे वापस लेना चाहते है तो इसके लिए आप निचे बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते है. जानकारी के लिए बता दू की, SBI Life Insurance पालिसी को आप Surrender करके पैसे वापस ले सकते है जिसके लिए Surrender Process को फॉलो करना होता है.

वही SBI Life की Policy में कुछ ऐसे कंडीशन है जिसके तहत ही आप पालिसी को सरेंडर कर पायेंगे. जैसे पालिसी के 3 साल बाद आप सरेंडर कर पाएंगे, पालिसी के 5 साल बाद पालिसी को सरेंडर किया जा सकता है. यह शर्ते हर एक SBI Life Policy की अलग अलग होती है. वही LIC की पालिसी में आप 3 या 2 साल के बाद सरेंडर कर सकते है.

SBI Life Policy को बंद करने की या Surrender करने की 2 तरीके है जिसके मदद से आप पैसा Refund ले सकते है. सबसे ख़ास बात यह है की Policy को Surender करने पर आपको Full Refund नहीं मिलता है. इसमें लगभग 40% तक Surrender Charges के तौर पर काट लिया जाता है. यदि आसान भाषा में कहू तो पालिसी को बंद करने पर आपका काफी नुकशान होगा.

Also Read: LIC Se Online Paisa Kaise Nikale: घर बैठे एलआइसी का पैसा निकालने के ये रहे तरीक़े

SBI Life Insurance Ko Band Karne Par Kitna Paisa Milega – एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को बंद करने पर कितना पैसा मिलेगा

मैंने जहां तक देखा है की पालिसी को सरेंडर करने पर कभी कभी भी पूरा पैसा नहीं मिलता है. SBI Life Insurance Policy में भी बिलकुल वोही नुकशान ही होता है. यदि आप सच में जानना चाहते है की पालिसी को बंद करने में कितना पैसा मिलेगा तो इसके लिए आपको अपनी नजदीकी SBI Life की Branch Office में विजिट करना होगा. SBI Life की ऑफिस में आप पता करे की पालिसी को क्लोज या सरेंडर करने पर कितना पैसा मिलेगा.

जानकारी के लिए आपको बता दू की, कई इन्सुरांस कंपनी है जो अपनी Policy Bond में लिखकर देता है की सरेंडर करने पर आपको कितना पैसा रिफंड देगा. वोही पालिसी को बिच में बंद करने पर कौन कौन सी नियम और शर्ते है उसके बारे में बताया गया है. यदि आप घर से जानना चाहते है तो SBI Life की Policy Bond निकाले और कुछ पेज को इधर उधर करके देखे की Surrender करने पर क्या मिलेगा और कितना मिलेगा.

दरअसल पालिसी को सरेंडर करने पर लगभग 40% पैसा नुकशान होता है. इसके साथ ही पालिसी में जोड़ा गया व्याज भी नहीं मिलता है. सबसे ख़ास बात यह है की कई बार तो पालिसी को सरेंडर ही नहीं किया जा सकता है क्युकी पालिसी की मिनिमम टर्म तक प्रीमियम भुगतान करना होता है. यदि आपने Minimum Term तक पालिसी नहीं चलाया हुआ है तो ऐसे पालिसी को बंद करके पैसा भी नहीं निकाल सकते है.

Also Read: LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: यदि पॉलिसी सरेंडर करना है तो इसे जरूर पढ़ें

SBI Life Insurance Policy Band Karne Ki Tarike – एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को बंद करने के तरीकें

SBI Life Policy को बंद करने से पहले अच्छे से निर्णय ले की सरेंडर करने पर काफी नुकशान होगा. इसके साथ ही आप अपने Insurance Consultant से भी एक बार सलाह जरुर ले. आइये जानते है की पालिसी को कैसे सरेंडर करके बंद कर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको SBI Life Branch Office में विजिट करना है और वहाँ से Check करना है Surrender Eligibility के बारे में की आपका पालिसी को सरेंडर किया जा सकता है या नहीं.
  2. इसके बाद आपको कितना पैसा मिलेगा इसके लिए Surrender Value चेक करना है. इसमें पूरी जानकारी होता है की आपको कितना पैसा मिलेगा और कितना नुकशान होगा आदि.
  3. अब आप SBI Life Surrender Form लेना है और फॉर्म को अच्छे से Fill up कर लेना है. आपका Sign करना ना भूले.
  4. अब जरुरी दस्तावेज की कॉपी देना है इस फॉर्म के साथ. इसके लिए आपका SBI Life Policy की Original Bond, Bank Passbook, Pan Card आदि.
  5. SBI Life की ऑफिस में अपनी डाक्यूमेंट्स को Verify करवाए और डाक्यूमेंट्स को Submit करे. Process होने में या पैसा मिलने में 7 से 10 दिन का समय लगता है फिर भी ऑफिस से पूछना ना भूले की कब तक पैसा मिल जाएगा.

SBI Life Insurance Policy को बंद करके पैसे निकालना बहुत आसान है लेकिन नुकशान होता है. वही इस प्रोसेस को आप ऑनलाइन से भी कर सकते है जिसके लिए आपका Customer Portal Account होना जरुरी है.

Also Read: LIC ने दिया Loan, मिलेगा सस्ती रेट 0.79% व्याज दर में, लोग टूट पड़ा लोन के लिए – आवेदन प्रक्रिया समझे

FAQs

Q: SBI Life Policy को कैसे बंद करे?

Ans: SBI Life Policy को बंद करने के लिए SBI Life Branch Office जाइये और Surrender Form भरे. इसके बाद जरुरी दस्तावेज जमा करे फॉर्म के साथ और डाक्यूमेंट्स को Verify करवाके Submit करे.

Q: SBI Life Policy बंद करने पर कितना मिलेगा कैसे पता करे?

Abs: SBI Life Policy को बंद करने पर कितना पैसा मिलेगा इसके लिए आप SBI Life Office से Surrender Value चेक करे. कितना Amount मिलेगा ये सरेंडर वैल्यू में दीखता है.

Q: SBI Life Policy को Online कैसे बंद करे?

Ans: SBI Life Policy को Online बंद करने के लिए आपको SBI Life की Official Website में Log in करना होगा. इसके बाद Policy Surrender Section में क्लिक करके आगे की स्टेप्स को फॉलो करके बंद कर सकते है.

निष्कर्ष (Conclusion)

SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare – एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को बंद कैसे करते है इस बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट बताया गया है. इसके अलेवा इस पोस्ट में दिए गए विडियो को देख सकते है. सबसे ख़ास बात यह है की Policy में Minimum Term पैसा Depsoit करना होता है इसके बाद ही सरेंडर करके पैसा Refund ले सकते है.

Policy बंद करने से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारी YouTube Channel को सब्सक्राइब करे. पैसा, निवेश और बीमा से सम्बंधित सही और उपयोगी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और ज्वाइन करे हमारी टेलीग्राम चैनल को, पाए नई अपडेट मुफ्त में.

Also Read:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories