LIC Money Back Policy in Hindi

यदि आप Money Back Policy या LIC Money Back Plan के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े. इस पोस्ट में हम पूरी डिटेल में बात करेंगे LIC Money Back Policy In Hindi के बारे में.

LIC Money Back policy table, Money back insurance policy, LIC new children’s money back plan in hindi, Guaranteed money back plan, Money back life insurance, lic 932 plan, 832 lic plan, lic best money back plan.

ऐसे बहुत सारे लोग है जो मनी बेक प्लान को पसंद करते है. क्युकी मनी बेक प्लान में आपको पैसे मिल जाता है पालिसी मचुरिटी होने से पहले. हालाकि मचुरिटी में मिलने वाला Sum Assured के कुछ परसेंटेज आपको मनी बेक में मिलता है.

वही एल.आई.सी. की मनी बेक पालिसी की बात करे तो एल.आई.सी. में कई ऐसे मनी बेक प्लान है जिसे आप खरीद कर अच्छी इन्सुरांस कवर और मनी बेक ले सकते है. इस पोस्ट में आपको एल.आई.सी. के मनी बेक प्लान के बारे में भी जानकारी देने वाले है.

आइये सबसे पहले यह जान लेते है की Money Back Policy Kya Hai या एल.आई.सी. मनी बेक प्लान क्या होता है.

Money Back Plan in Hindi

Money Back Plan in Hindi एक इन्सुरांस योजना है जिसके तहत आपको जीवन बीमा कवर मिल जाता है. यह योजना एक नॉन-लिंक्ड (जिसका मतलब शेयर मार्किट से जुडी हुई नहीं है) और Maturity होने से पहले सुम अस्सुरेड (Sum Assured) की कुछ प्रतिशत कैश मनी बेक (Cach Money Back) देने वाला प्लान है.

money-back-plan-details-hindi
money-back-plan-details-hindi

Money Back Policy in Hindi एक Insurance Plan तो है लेकिन इसके अलेवा आपको इस प्लान में बीमा कवर, दुर्घटना बीमा, लोन, सरेंडर, क्रिटिकल इलनेस राइडर, टर्म राइडर, मनी बेक, मचुरिटी बेनिफिट, डेथ बेनिफिट, एक्सीडेंट डेथ बेनिफिट और सर्वाइवल बेनिफिट मिल जाता है.

वही इन्सुरांस की भाषा में जो लाइफ इन्सुरांस पालिसी में मिलने वाले जो भी मनी बेक होता है उसे Survival Benefits बोला जाता है. कई बार तो Survival Benefits को SB के नाम से भी जाना जाता है. हालाकिं Survival Benefits की जो छोटा नाम है SB इसे इन्सुरांस कर्मचारी या बीमा ऑफिस में प्रोयोग करते है.

Money Back Policy से जो भी पैसा मिलता है यह पैसे आपके पालिसी में ली गई Sum Assured के कुछ प्रतिशत रिटर्न दे दिया जाता है. जैसे सुम अस्सुरेड की 5%, 10%, 15%, 20%, 25% या 30% या फिर इससे भी ज्यादा. मनी बेक में आपको कितना पैसे मिलेगा यह मनी बेक योजना से पता चल जाता है.

यदि आप Sum Assured क्या है यह नहीं जानते है तो आपको हमारी Sum Assured in Hindi की पोस्ट पढ़नी चाहिए.

वही एल.आई.सी. मनी बेक की बात करे तो जब पालिसी की 5th, 10th, 15th और 20th साल पूरा होता है तब Sum Assured की 20% मनी बेक में मिल जाता है. मतलब 5 साल के बाद बाद मनी बेक मिल जाता है. कई ऐसे भी मनी बेक प्लान है जिसमे 4 साल के बाद -बाद मनी बेक मिलता है. यह मनी बेक योजना के हिसाब से रहता है.

Important:

  • मनी बेक योजना एक इन्सुरांस प्लान है जो इन्सुरांस कंपनी द्वारा चलाये जाते है.
  • मनी बेक वोह योजना है जो मचुरिटी से पहले पालिसी धारक को सुम अस्सुरेड की कुछ परसेंटेज बेक दे देता है.
  • मनी बेक प्लान को 0 आयु से लेकर 50 आयु तक के लोग खरीद सकते है.
  • मनी बेक की पैसा सीधे पालिसी धारक की बैंक खाता में दिया जाता है.
  • मनी बेक की पैसे विथ्द्रव के लिए NEFT फॉर्म भरना होता है.
  • मनी बेक प्लान को आप एल.आई.सी. से भी ले सकते है.
  • मनी बेक योजना में पैसे की बचत के साथ साथ बीमा कवर भी मिल जाता है.

यदि आप मनी बेक प्लान खरीदना चाहते है तो आप इन इन्सुरांस कंपनी के मनी बेक प्लान देख सकते है. जैसे –

Money Back Plans:

  • lic money back plan
  • sbi life money back plan
  • hdfc money back plan
  • kotak money back plan
  • relience nippon money back plan
  • tata aia money back plan
  • icici iprotect smart money back
  • max life money back plan
  • super money back plan
  • bajaj allianz money back policy
  • pli money back policy

ऊपर बताये गए इन्सुरांस कंपनी के अलेवा और भी कई बीमा कंपनी है जो मनी बेक प्लान बिक्री करते है. आइये मनी बेक पालिसी के बारे में और भी अच्छी तरह जानते है.

यह पोस्ट पढ़े:

LIC Money Back Plan Details

एल.आई.सी. भारत की सबसे बढ़ी इन्सुरांस कंपनी है जिसे 1 सितम्बर 1956 को स्थापना किया गया था. आज एल.आई.सी. की लगभग 70% मार्किट है वह भी 33 करोड़ से भी ज्यादा पालिसी धारक के साथ. यदि एल.आई.सी. मनी बेक प्लान की बात करे तो एल.आई.सी. में भी कई मनी बेक प्लान है जिसमे मनी बेक के साथ अन्य बेनिफिट भी है.

आइये जानते है की एल.आई.सी. बीमा कंपनी में कौन कौन सी मनी बेक प्लान है. यहाँ पर एल.आई.सी. मनी बेक योजना की लिस्ट है दी गई है जिसे पढ़कर आप जान सकते है की एल.आई.सी. मनी बेक योजना के बारे में.

एल.आई.सी. मनी बेक योजना:

  • lic money back policy 20 years
  • lic new children’s money back plan
  • lic new money back plan 25 years
  • lic new jeevan tarun plan
  • lic new jeevan umang plan

LIC Money Back Policy 20 Years – 920

LIC में Money back policy 20 years नाम से एक मनी बेक योजना है जिसका टेबल नंबर है 20 Year Money Back – lic plan 920. वही कुछ महीने पहले ही lic plan 820 योजना को अपडेट किया गया था एल.आई.सी. के द्वारा इसके बाद ईस योजना का टेबल नंबर रखा गया lic plan 920.

आइये जानते है की एल.आई.सी. 20 इयर मनी बेक, टेबल नंबर 920 में कौन कौन सी ख़ास बात है. इस योजना में कौन सी बेनेफिट्स है इन सभी के बारे में बात करते है.

LIC Plan 920 Details:

  • LIC 920 एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, नॉन लिंक्ड और मनी बेक प्लान है. ख़ास बात यह है की यह योजना किसी भी शेयर मार्किट के साथ लिंक नहीं है.
  • इस योजना को 13 आयु से 50 आयु के लोग खरीद सकता है.
  • एल.आई.सी. टेबल नंबर 920 योजना में नुन्य्तम 1 लाख सुम अस्सुरेड से अनलिमिटेड की सीमा रखी गई है.
  • इस योजना में एक्सीडेंट डेथ और डिसेबिलिटी की लाभ 70 उम्र तक ही कवर करेगा.
  • जैसे यह योजना एक मनी बेक प्लान है इसलिए इस योजना के तहत 3 बार मनी बेक मिलेगा वह भी हर 5 साल के बाद.
  • इस योजना की 5th, 10th और 15th Year में मनी बेक मिलेगा.
  • मनी बेक आपको मिलेगा सुम अस्सुरेड की 20%. जैसे 1 लाख सुम अस्सुरेड लेने वाले व्यक्ति को 20,000 रुपये मनी बेक मिलेगा.
  • यह योजना एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है इस लिए इस योजना में 15 साल प्रीमियम भुगतान करना होगा.
  • एल.आई.सी. प्लान 920 में 20 साल की अवधी दी गई है. मतलब पालिसी 20 साल पूरा होने पर मचुरिटी होगा.
  • इस योजना में मृत्यु लाभ और दुर्घटना लाभ है.
  • पालिसी मचुरिटी होने पर पालिसी धारक को सुम अस्सुरेड और बोनस मिलेगा.
  • पालिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मृत्यु लाभ में सुम अस्सुरेड और बोनस मिलेगा.
  • एल.आई.सी. 920 प्लान सिर्फ ऑफलाइन ही उपलब्ध है.
  • इस योजना के खरीदने के लिए निम्न दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी जैसे. फोटो कॉपी, आईडी प्रूफ, ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और वेक्सिन सर्टिफिकेट.
  • ख़ास बात यह है की इस योजना को खरीदते ही बीमा कवर मिल जाता है.

एल.आई.सी. मनी बेक प्लान – LIC PLAN 920 एक इन्सुरांस पालिसी है जिसके तहत आपको इस तरह के बेनेफिट्स मिल जाता है.

LIC New Money Back Plan 25 Years – 921

LIC Plan 921 एक मनी बेक प्लान है. LIC 25 Year Money Back एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, नॉन लिंक्ड और जीवन बीमा प्लान है. इस योजना में भी लगभग सभी बेनेफिट्स है जो LIC Plan 920 में है.

एल.आई.सी 25 साल मनी बेक योजना में ख़ास बात यह है की इस योजना में आपको 4 बार मनी बेक मिल जाता है. इसमें आपको सुम अस्सुरेड की 15% मनी बेक के तौर पर पालिसी धारक को दे दिया जाता है मचुरिटी होने से पहले.

आइये LIC Table No. 921 के अन्य लाभ और फीचर के बारे में जानते है.

LIC Table No. 921 Details:

  • यह एल.आई.सी. की एक मनी बेक प्लान है. जिसमे आपको 4 बार मनी बेक दिया जाता है.
  • इस योजना की तहत मनी बेक में सुम अस्सुरेड की 15% दे दिया जाता है.
  • वही इस योजना को खरीदने वाले व्यक्ति की उम्र 13 साल से 45 साल तक रखा गया है.
  • मनी बेक को योजना में मिनिमम सुम अस्सुरेड 1 लाख है और मैक्सिमम सुम अस्सुरेड अनलिमिटेड है.
  • इस योजना में आपको मृत्यु लाभ, दुर्घटना लाभ और डिसेबिलिटी लाभ भी है.
  • मनी बेक प्लान में आप अन्य राइडर ले सकते है जैसे – टर्म राइडर, क्रिटिकल इलनेस राइडर, एक्सीडेंट डेथ राइडर आदि.
  • एल.आई.सी. मनी बेक प्लान को आप एल.आई.सी. एजेंट के द्वारा ही खरीद सकते है.
  • मनी बेक योजना में लोन, सरेंडर, और मचुरिटी लाभ उपलब्ध है.
  • एल.आई.सी. 921 प्लान में 25 साल की अवधी है.
  • इस योजना में आपको 20 साल प्रीमियम भुगतान करना होता है.
  • मनी बेक प्लान को पुरुष और महिला दोनों के नाम पर खरीदी जा सकती है.
  • मनी बेक योजना में पालिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मृत्यु लाभ मिलता है.
  • इस योजना में 5th, 10th, 15th और 20th साल में मनी बेक का पैसा मिलता है.
  • मनी बेक का पैसा सीधे आपके बैंक खाता में ट्रान्सफर किया जाता है.
  • पालिसी मचुरिटी होने पर पालिसी धारक को सुम अस्सुरेड और बोनस मिल जाता है.
  • मनी बेक योजना पालिसी को 3 साल के बाद सरेंडर कर सकते है.
  • मनी बेक पालिसी से लोन ले सकते है २ साल के बाद.
  • एल.आई.सी. पालिसी प्रीमियम को ऑनलाइन और ऑफलाइन से पेमेंट कर सकते है.
  • प्रीमियम पेमेंट के लिए 4 मोड है – Yearly, Half Yearly, Querterly और Monthly.

एल.आई.सी. की यह जबरदस्त मनी बेक योजना है. यदि मनी बेक पालिसी से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में बताये.

Also Read:


Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories