LIC Policy Bond Paper Missing in Hindi: पालिसी बांड गुम हो गया क्या करे

LIC Policy Bond Paper Missing in Hindi: यदि आपका एलआईसी पालिसी है और आपको पालिसी बांड अभी तक नहीं मिला है तो इसके बारे यहाँ से जाने. इस पोस्ट में जानेंगे, की एलआईसी पालिसी बांड पेपर गुम हो जाने पर क्या करते है और पालिसी बांड पेपर कैसे फिर से अप्लाई कर सकते है. आइये LIC Bond Paper से सम्बंधित उपयोगी जानकारी पढ़ते है.

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में करोड़ों लोगो ने लाइफ इन्सुरांस पालिसी बनवाया है. क्या आप जानते है, की एलआईसी से पालिसी खरीदने पर आपको अगले 30 से 45 दिन के अन्दर पोस्ट ऑफिस (India Post Office) द्वारा पालिसी बांड पेपर को आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है. नई पालिसी ख़रीदने पर ही एलआईसी बांड पेपर मिलता है. यह एलआईसी पालिसी बांड में सभी शर्ते, लाभ और बीमा योजना से सम्बंधित अन्य जानकारिया होती है.

जैसे बीमा पालिसी में कब प्रीमियम भुगतान करना है, आपको कितना प्रीमियम भुगतान करना है, पालिसी कब चालू किया गया था, पालिसी कब मचुरिटी होने वाला है, पालिसी में कौन कौन सी लाभ उपलब्ध है, पालिसी में नॉमिनी किसे रखा गया है, पालिसी में मृत्यु लाभ कितना है, कितने साम एस्योर्ड की पालिसी है, बीमा पालिसी किसके नाम पर चल रहा है आदि जानकारी एलआईसी पालिसी बांड पेपर में मिल जाता है.

एलआईसी पालिसी बांड एक जरुरी दस्तावेज होती है. क्युकी जब आपको एलआईसी में किसी प्रकार की क्लेम करना होता है तब इस पालिसी बांड को फिर से एलआईसी दफतर में जमा करना होता है. एलआईसी ऑफिस में वापस पालिसी बांड जमा करने पर ही आपको पैसे रिटर्न मिलता है. आइये जानते है की एलआईसी बांड पेपर मिस्सिंग होने पर कैसे निकाल सकते है.

LIC Policy Bond Paper Missing in Hindi | एलआईसी बांड पेपर नहीं मिला

एलआईसी पालिसी बांड पेपर एक डॉक्यूमेंट है जिसे आपको संभाल कर रखना होता है. लेकिन सवाल यह है, की यदि आपको अभी तक पालिसी बांड मिला ही नहीं है तो कैसे संभाल कर रख सकते है. दरअसल नई पालिसी खरीदने के बाद या First Premium जमा होने के अगले 30 से 45 दिन के अन्दर एलआईसी बांड पेपर को डिस्पैच कर देता है. जिसे आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस से रिसीव कर सकते है. वहीँ यह LIC Policy Bond को आप Tracking करके जान सकते है की अगले कितने दिन के अन्दर आप तक पहुँच जाएगा.

इस पोस्ट में आप जानेंगे की, एलआईसी पालिसी बांड कैसे ढूंड सकते है, पालिसी बांड को कैसे निकाल सकते है, पालिसी बांड की dulicate copy कैसे अप्लाई कर सकते है और अन्य जरुर जाकारी जिससे आपको यह बांड पेपर जल्दी मिल सकता है. इससे पहले आप निचे दिए गए विडियो देखे और विसुअली समझने की कोशिश करे. आपको बता दू की, यह विडियो मेरा है इसलिए आप मुझे यूट्यूब पर सब्सक्राइब अवश्य करे जिससे नई विडियो की जानकारी आपको सबसे पहले मिले..

LIC Policy Bond Kho Jaye Toh Kya Kare

इस विडियो में हमने बात की है की, LIC Policy Bond कैसे ढूढ़ सकते है और कैसे मिलेगा इसके बारे में बात की है. आइये इस पोस्ट में आगे बढ़ते है और सही जानकारी पढ़ते है.

Also Read: LIC Agent: यहाँ है अनलिमिटेड कमाई जीरो इन्वेस्टमेंट, बनेगा कैरियर खेलोगों लाखों रुपये के साथ ऐसे

lic policy bond not received | पालिसी बांड पेपर रिसीव नहीं हुआ

जब एलआईसी कंपनी बांड पेपर को आपके एड्रेस पर भेज देता है तो पोस्ट ऑफिस वाले की जिम्मेदारी होती है की उस बांड पेपर को सही सलामत आप तक पहुचाना है. कई बार क्या होता है की, पोस्ट ऑफिस वाले आपके दिए गए मोबाइल नंबर (पालिसी में दिया हुआ मोबाइल नंबर) पर कॉल करते है लेकिन आप व्यस्त रहते हो जिसके वजह से फ़ोन रिसीव नहीं होता है. वहीँ पोस्ट ऑफिस आपको ढूंडता है, आपका घर बंद होता है, पहुँच के बाहर होता है, एड्रेस पर नहीं मिलता है जिसके वजह से डिलीवर नहीं कर पाते है.

हालाकिं, पालिसी बांड आपके घर तक पहुँच जाता है. लेकिन आपको ढूंडने के बाद नहीं मिलता है जिसके वजह से पोस्ट ऑफिस से रिटर्न कर दिया जाता है. आपके लिए यह युक्ति है की, सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में जाकर पूछे की आपके नाम पर कोई एलआईसी पालिसी बांड आया था क्या? अगर हाँ तो क्युकी नहीं डिलीवर हुआ है. यदि ना कहते है तो आपके एलआईसी एजेंट से संपर्क करे.

कई ऐसे पालिसी धारक होते है जिनका नाम में कुछ अदल-बदल रहता जिसे पालिसी में दिया गया होता है. इसका मतलब है की आपके गाँव या शहर में आपको किसी एक नाम से जाना जाता है और पालिसी में अन्य नाम दिया गया है जिसके वजह से पोस्ट ऑफिस वाले डिलीवर नहीं कर पाते है. आपके डाक्यूमेंट्स में एक नाम है और बाहर एक अलग नाम से आपको जानते है जिसका मूल कारण है Policy Bond डिलीवरी नहीं होने की.

यदि पालिसी बांड पेपर रिसीव नहीं हुआ है तो पोस्ट ऑफिस में पूछताछ करे, बीमा एजेंट से बात करे, एलआईसी ब्रांच ऑफिस में पूछताछ करे – इस तरह से खोज करने पर पालिसी बांड आपको रिसीव हो जाता है. इससे और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की विडियो को अंत तक देखे.

Also Read: Sum Assured Meaning in Hindi | Sum Assured क्या है

lic policy bond kitne din me aata hai | पालिसी बांड कितने दिन में मिलता है

एलआईसी पालिसी लेने के बाद या पहला प्रीमियम डिपाजिट होने के बाद से अगले 30 दिन से 45 दिन के अन्दर एलआईसी पालिसी बांड को आपके पोस्टल एड्रेस में भेज देता है. कई बार एलआईसी ऑफिस में बांड पेपर की स्टॉक नहीं होने की वजह से प्रिंट नहीं कर पाते है जिसके वजह से विलंब होता है.

एलआईसी ऑफिस से बांड पेपर को डिस्पैच कर लेने के बाद, 7 से 10 दिन का समय लगता है आप तक पहुँचने में. एलआईसी बांड पेपर आप तक पहुँचने में कम से कम 60 दिन लग सकता है. इसलिए आप निश्चिंत रहे और एलआईसी को थोड़ी समय दीजिये जिससे वह अपना काम कर सके.

यदि यह 60 दिन भी बित गया है और अभी तक पालिसी बांड नहीं मिला है तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस में पूछताछ करे, इसके अलेवा आपके एलआईसी एजेंट से संपर्क करना ना भूले.

Also Read: पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है

lic policy bond gum ho jaye to kya kare | पालिसी बांड गुम हो जाए तो क्या करे

यदि आपको एलआईसी पालिसी बांड मिल गया है और आपने रिसीव करके घर में कहीं पर रखा हुआ था लेकिन अब नहीं मिल रहा है तो ऐसे में पालिसी बांड कैसे ढूंढे या क्या करे – तो इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े. मुझे लगता है की, यह LIC बांड पेपर आपके घर में कहीं रखा हुआ होगा. पालिसी बांड ढूंडने पर भी नहीं मिलता है तो आपके लिए यह सुचना है की फिर से ढूंढे और बार बार ढूंढे क्युकी यह बांड पेपर बहुत जरुरी दस्तावेज है जिसे आपको एलआईसी से पैसे निकालने पर फिर से जमा करना होता है.

इस बात का ध्यान रखे की, एलआईसी पालिसी से लोन निकालने पर इस बांड पेपर को एलआईसी ऑफिस में जमा करना होता है. यदि आपने अपने एलआईसी पालिसी से लोन ले रखे है तब तो आपका पालिसी बांड पेपर एलआईसी ऑफिस में रखा हुआ है. जब आप एलआईसी लोन को वापस चुका देते हो तो एलआईसी खुदबखुद बांड पेपर को आपके पोस्टल एड्रेस में भेज देगा.

इसके अलेवा यदि एलआईसी पालिसी बांड नहीं मिल रहा है तो आपको एक Duplicate Policy Bond अप्लाई करना होगा. इसमें क्या होता है की, एलआईसी ऑफिस में आप एक New Bond Paper के लिए अप्लाई करते हो जिसमे एलआईसी एक नई बांड पेपर आपके लिए प्रिंट करके आपके पोस्टल एड्रेस में भेज देता है. हालाकिं Duplicate Bond अप्लाई करने की प्रोसेस थोडा लंबा है लेकिन यह बांड पेपर मिल जाता है.

Also Read: LIC Accidental Policy in Hindi: दुर्घटना मृत्यु लाभ में डबल बेनेफिट कैसे मिलेगा – अभी पढ़े

lic policy bond kaisa hota hai | एलआईसी बांड पेपर कैसा होता है

कई ऐसे पालिसी धारक है या लोग है जिन्हें यह जानकारी नहीं है कि एलआईसी बांड पेपर कैसा होता है. वहीँ यह एलआईसी बांड पेपर कैसा दीखता है. आपको बता दू की, एलआईसी बांड पेपर एक बड़ा और थोड़ा मोटा कागज़ है जिसमे बीमा योजना से सम्बंधित सभी जानकारी होता है, वहीँ जिसके नाम पर पालिसी लिया गया है और बीमा पालिसी से सम्बंधित अन्य जानकारी होती है.

यदि अभी की new policy bond की बात करे तो यह एक किताब का जैसा है, जिसमे सभी Terms, Conditions लिखा होता है. इस नई बांड पेपर को पढ़ने में आसानी होती है. सबसे ख़ास बात यह है की इसमें हिंदी और इंग्लिश 2 भाषाओं में लिखा होता है जिसे आसानी से पढ़ सकते है.

यदि आपको LIC Bond Paper को देखने के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो अपने एलआईसी एजेंट से बात करे. एजेंट आपके हर एक सवाल का जवाब दे सकता है. इसके अलेवा आप नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाकर पूछताछ कर सकते है.

Also Read: पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है

निष्कर्ष: LIC Policy Bond Paper Missing in Hindi

मुझे उम्मीद है की, LIC Policy Bond Paper Missing in Hindi की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. यदि आपका कुछ सवाल है तो आप हमारी यूट्यूब विडियो में कमेंट करे. इस पोस्ट में दिए गए विडियो को जरुर देखे जिससे आपको समझने में आसानी हो जाएगा.

FAQs

Q: LIC Bond Paper गुम हो गया क्या करे?

Ans: एलआईसी बांड पेपर गुम हो गया है तो एक duplicate bond अप्लाई करे. इसके लिए एजेंट से संपर्क करे.

Q: LIC Policy Bond कितने दिन में आता है?

Ans: नई पालिसी बनवाने के बाद अगले 60 दिन के अन्दर पोस्ट ऑफिस द्वारा रिसीव हो जाता है. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.

Q: LIC Bond में क्या लिखा होता है?

Ans: LIC Bond Paper में पालिसी से सम्बंधित सभी जानकारी लिखा होता है, जैसे पालिसी कब चालू हुआ था, प्रीमियम कितना है, नॉमिनी कौन है, मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, मचुरिटी लाभ, मचुरिटी तारीख आदि.

अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories