Surrender Value Meaning in Hindi [1 सेकंड में समझे]

Surrender Value Meaning in Hindi – क्या आपका कोई जीवन बीमा पालिसी (Life Insurance Policy) है? आपको बता दू, की इन्सुरांस पालिसी को आप बिच में Surrender या Close करके पैसे वापस ले सकते है. एलआईसी इन्सुरांस पालिसी में 3 साल के बाद या नई एलआईसी पालिसी में 2 साल के बाद सरेंडर करने की सुबिधा उपलब्ध है. जिसके मदद से लाइफ इन्सुरांस पालिसी को बिच में बंद करके पैसा निकाल सकते है.

वहीँ पालिसी को सरेंडर करने पर कुछ चार्जेज (Charges) है जिसे बीमा कंपनी द्वारा काट लिया जाता है. इसके बाद पालिसी होल्डर को सरेंडर वैल्यू (Surrender Value) दे दिया जाता है. यदि आप Surrender Value in Hindi के बारे में समझना चाहते है तो यह जानकारी सिर्फ आपके लिए है. आइये Surrender Value Kya Hai इसके बारे में जानते है.

Surrender value Meaning in Hindi
Surrender value Meaning in Hindi

Surrender Value Meaning in Hindi

Surrender समर्पण, पालिसी बिच में बंद करना
Value मूल्य, राशी
Meaningअर्थ
in में
Hindiहिंदी

Surrender Value Meaning – सरेंडर वैल्यू का हिंदी मतलब है की, बीमा पालिसी को बिच में तुड़वा कर या बंद करके जो भी राशी मिल रहा है वही Surrender Value है. इन्सुरांस पालिसी को आप बिच में सरेंडर करके पैसे Withdraw कर सकते है. इसके लिए Insurance Policy Surrender करना होगा.

Also Read: एलआइसी सरेंडर करने पर कितना पैसा कटता है: सरेंडर वैल्यू कितना मिलेगा और कैसे, यहां से जाने

Surrender Value क्या है

Surrender Value क्या है आइये जानते है. Surrender का मतलब है समर्पित करना है. वहीँ बीमा सेक्टर में सरेंडर करना मतलब, अब पालिसी को आगे नहीं चला सकते है और जो भी पैसा या प्रीमियम डिपाजिट किया गया है उसके हिसाब से जो भी मूल्य (Value) बन रहा है उसे वापस कर देना है.

सरेंडर वैल्यू में आपको वह राशि (Amount) देखने को मिलता है जो बीमा पालिसी को बंद करने पर पालिसी धारक को बीमा कंपनी प्रदान करता है. हर एक इन्सुरांस पालिसी को सरेंडर वैल्यू अलग अलग होता है जिसमे अलग राशि देखने को मिलता है.

इसका ख़ास कारण है की, पालिसी धारक ने कितना पैसा डिपाजिट किया हुआ है और कौन सा बीमा योजना लिया गया है जिसके तहत अलग शर्ते (Policies) तय किया गया है. इसके अनुसार ही हर पालिसी में सरेंडर वैल्यू ज्यादा या कम देखने को मिलता है.

वहीँ कुछ ऐसे बीमा पालिसी है जिसमे Guaranteed Surrender Value दिया जाता है. जैसे 50% से शुरू करके अधिकतम 80% तक गारंटीड सरेंडर वैल्यू मिलता है.

Also Read: LIC Policy Band Karne Ki Tarike: ऐसे मिलेंगे बंद पॉलिसी से पैसा, जाने अभी

Surrender Value कैसे चेक करे

यदि आप यह जानना चाहते है, की इन्सुरांस पालिसी को सरेंडर करने पर कितना पैसे मिलेगा तो इसके लिए आपको Surrender Value Check करना होगा. Surrender Value में यह लिखा होता है की पालिसी को सरेंडर करते है तो पालिसी होल्डर को कितना पैसा मिलेगा और कौन कौन सा चार्जेज लिया गया है,.

  1. सबसे पहले आपको अपने बीमा कंपनी की होम ब्रांच में जाना है. इसके साथ ही पालिसी नंबर या पुराणी किसी एक रसीद के साथ जाना है.
  2. सर्विसिंग डिपार्टमेंट में पालिसी नंबर से चेक करवाए सरेंडर वैल्यू. जो प्रिंट आउट दस्तावेज़ मिलेगा उसे अच्छी तरह देखे और समझे की पालिसी सरेंडर करने पर कितना राशी मिलेगा.
  3. इस तरह से आप इन्सुरांस पालिसी की सरेंडर वैल्यू चेक कर पायेंगे.

इसके अलेवा आप ऑनलाइन या अपने बीमा एजेंट के मदद से सरेंडर वैल्यू चेक कर सकते है. वहीँ यदि आपका एलआईसी पालिसी है तो इसमें आप एलआईसी ऑफिस जाकर चेक कर सकते है.

Also Read: LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: यदि पॉलिसी सरेंडर करना है तो इसे जरूर पढ़ें

Surrender Value के लाभ

Surrender Value Benefits: इन्सुरांस पालिसी को सरेंडर करने की कोई भी लाभ नहीं है. क्युकी पालिसी को सरेंडर करने पर बीमा पालिसी बंद हो जाता है. वही इन्सुरांस पालिसी से मिलने वाले सभी लाभ को रद्द कर दिया जाता है.

  • बीमा पालिसी में प्रीमियम भुगतान करना नहीं पड़ेगा.
  • सरेंडर वैल्यू या पैसे वापस मिल जाएगा.
  • 7 से 10 दिन के अन्दर सरेंडर वैल्यू मिल जाता है.
  • बीमा पालिसी आपका बंद होगा और कवरेज भी नहीं रहेगा.

Surrender Value के लाभ यह है की यदि आप इन्सुरांस पालिसी की होम ब्रांच से सरेंडर वैल्यू चेक करते है. तो आपको पहले ही पता चल जाता है की सरेंडर होने पर कितना राशी मिलेगा. वही यह भी पता चल जाता है की कितना रुपये की नुकशान होने वाला है.

Also Read: LIC Premium Nahi Bhara Toh Kya Hoga: 6 बातें समझे [होगा बढ़ा घाटा]

Surrender Value के नुकशान

Surrender Value या पालिसी को सरेंडर करने पर कई सारे नुकशान है. सबसे पहले है की बीमा पालिसी बंद हो जाती है जिससे बीमा कवरेज नहीं रहता है. वही आपने जो भी प्रीमियम जमा की है उसमे भी कुछ परसेंट का नुकशान होती है.

  • सरेंडर करने पर इन्सुरांस पालिसी में आपका बीमा कवर नहीं रहता है.
  • बीमा पालिसी पूरी तरह से बंद हो जाती है.
  • बीमा कंपनी द्वारा सरेंडर चार्जेज काट लिया जाता है.
  • पालिसी मचुरिटी होने से पहले बंद हो जाता है.
  • सरेंडर होने के बाद यदि मृत्यु होती है तो कोई लाभ नहीं मिलता है.

Surrender Value Meaning in Hindi – इन्सुरांस पालिसी को सरेंडर करने पर सिर्फ नुकशान ही है. वहीँ यदि आपका आर्थिक स्थिती ख़राब है तो आप अपनी बीमा पालिसी को सरेंडर करके पैसे वापस ले सकते है.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories