LIC के Share कैसे ख़रीदे? Step by Step जानकारी

LIC Ke Share Kaise Kharide: यदि आप LIC Share को खरीदना चाहते है या एलआइसी बीमा कंपनी में अपना पैसा निवेश करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। एलआइसी भारत देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी (Life Insurance Company) जो सरकारी और सबसे पुरानी इन्शुरन्स कंपनी में से एक है। भारत के सबसे बड़े इन्वेस्टर एलआईसी (LIC) कंपनी है इसका मतलब है कि इस देश मे जितने भी बड़ी बड़ी कंपनियां है उन सभी कंपनी में एलआईसी ने अपना पैसा निवेश कर रखा है.

देश की हर एक बड़ी कंपनी मे एलआईसी के shares है. वहीँ अभी तक यदि कोई व्यक्ति एलआईसी मे अपना पैसा निवेश करना चाहे तो नहीं कर सकता था क्युकी पैसे निवेश करने के लिए सिर्फ एलआईसी कि बीमा पॉलिसी ही एक मात्र ऐसा विकल्प था. लेकिन जब से एलआईसी कंपनी को स्टॉक मार्केट (Share Bazar) में लिस्टिंग किया गया है तब से बढ़े निवेशकों से लेकर छोटे इनवेस्टर्स भी अब एलआईसी शेयर, स्टॉक्स, इक्विटी मे पैसा निवेश कर सकते हैं. अब कोई भी व्यक्ति एलआईसी कंपनी की शेयर मे पैसे निवेश करके shareholder, पार्टनर बन सकता है.

LIC Shares Kaise Kharide – How to Buy LIC Stocks in Hindi

एलआईसी कंपनी की शेयर होल्डर बनने के बाद जैसे जैसे एलआईसी कंपनी को ग्रोथ मिलेगा, प्रॉफिट होगी वैसे वैसे आपका निवेश किया गया पैसा भी बढ़ने लगेगा. हालांकि स्टॉक मार्केट मे या कंपनी की शेयर मे पैसे निवेश करना एक जोखिम भरा निवेश माना जाता है क्युकी यहाँ पर पैसे डूबने की भी संभावना रहता है. कंपनी की शेयर या स्टॉक्स मे पैसे निवेश करने के बाद यदि कंपनी को प्रॉफिट होता है तो आपका पैसा भी बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर यदि कंपनी का नुकसान हुआ तो आपका पैसे का भी नुकसान है.

इसे भी पढ़े: Share Market क्या है – ट्रेडिंग, डिमैट और निवेश

एलआईसी शेयर हिन्दी मे – LIC Share in Hindi

LIC Share in Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एक life insurance कंपनी है. जिसे 1 September 1956 मे स्थापना की गई हैं. सन 1956 से पहले एलआईसी कंपनी के साथ कई अन्य बीमा कंपनियां बीमा पॉलिसी बेच रहे थे. इसके बाद भारत सरकार ने सभी कंपनी को मार्ज करके एक सरकारी कंपनी की स्थापना की जिसका नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआई) रखा गया है. हालांकि 1956 से पहले इस कंपनी का नाम एलआईसी (Life Insurance Corporation) था लेकिन गवर्नमेंट की कंपनी होने की वजह से अब इसका नाम के साथ of India लगाया है जिसे शॉर्ट मे LICI और पूरा नाम में Life Insurance Corporation of India कहा जाता है.

एलआईसी कंपनी की मालिक (Owner) 100% भारत सरकार है. इसका मतलब है कि इस कंपनी मे अभी तक किसी भी इनवेस्टर्स की शेयर होल्डिंग नहीं है. वहीँ एलआईसी कंपनी की शेयर को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग नहीं किया गया था. हालांकि जितने भी सरकारी कंपनियां हैं उन सभी को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग किया गया है लेकिन एलआईसी को छोड़ कर. पिछले कुछ सालों से सरकारी अधिकारियों, मंत्री ने एक नई बिल की तैयारी की जिसमें यह लिखा गया है कि अब एलआईसी की 5% percent शेयर को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग करना चाहते है, एलआईसी शेयर को शेयर बाजार मे बिक्री करना चाहते हैं. हालांकि इसकी कोई जरूरत नहीं है क्युकी एलआईसी कंपनी के पास पर्याप्त पैसे, पूंजी है और निवेशकों की हिस्सेदारी की आवश्यकता नहीं है.

सरकारी Bill पास होने के बाद एलआईसी शेयर को स्टॉक मार्केट (शेयर बाज़ार) में लिस्टिंग कर दिया गया था. इसके बाद से कोई भी रीटेल Investor एलआईसी कंपनी की शेयर मे पैसे निवेश कर सकता है. स्टॉक मार्केट मे Company की शेयर का भाव हर दिन ऊपर नीचे होते रहता है. यदि शेयर की कीमत बढ़ता है तो निवेशकों की हिस्सेदारी मे जो शेयर लिया गया है उसका भाव भी बढ़ता है. जिसने एलआईसी शेयर मे पैसे निवेश किया हुआ है उसका पैसे भी बढ़ेगा, वही निवेशक चाहे तो शेयर को बेच कर अपने पैसे वापस ले सकते है.

इसे भी पढ़े: LIC Jeevan Utsav Plan Details in Hindi: एलआइसी नई पॉलिसी जीवन उत्सव (टेबल नंबर 871)

LIC Share क्या है – What is LIC Shares

LIC Share क्या है: एलआईसी शेयर (LIC Company Shares) का मतलब है कि यदि कोई व्यक्ति/निवेशक एलआईसी कंपनी की शेयर मे पैसे निवेश करता है तो वह व्यक्ति उस कंपनी की शेयर होल्डर, पार्टनर, हिस्सेदार बन जाता है. किसी कंपनी की शेयर खरीदने के बाद वह व्यक्ति शेयर होल्डर तो बन जाता है. लेकिन इसके बाद से उस कंपनी की हर एक दिन की लाभ और नुकशान दोनों उस निवेशक की हिस्से की शेयर की भाव मे फर्क़ पड़ता है. इसका मतलब है कि यदि कंपनी प्रॉफिट करेगा तो शेयर होल्डर का भी प्रॉफिट होगा, वहीँ कंपनी नुकशान करती है तो शेयर होल्डर का भी नुकशान होगा.

कंपनी नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
कंपनी के प्रकार जीवन बीमा कंपनी
स्थापना 1956
कुल शेयर्स की वैल्यू21,000 करोड़
लिस्टिंग प्राइस 904 से 949 रुपयें
स्टॉक में लिस्टिंग हुआ 17 मई 2022
वेबसाइट licindia.in

किसी कंपनी की शेयर मे पैसे निवेश करने को ही शेयर बाजार मे निवेश (Investment) करना कहते है. शेयर बाजार मे ऐसे बहुत सारे कंपनी को पब्लिकली लिस्टिंग किया गया है जिसमें बढ़े निवेशकों से लेकर छोटे इनवेस्टर्स भी उन कंपनी मे पैसे निवेश करके share होल्डर बन सकता है. वहीँ कंपनी को प्रॉफिट होता है या सफलता प्राप्त होगी तो शेयर होल्डर को भी प्रॉफिट होगा और उनके हिस्से की शेयर की कीमत भी बढ़ेगा. स्टॉक मार्केट मे एलआईसी कंपनी को लिस्टिंग कर दिया गया है जिसमें निवेशक पैसे निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा स्टॉक मार्केट मे आप इन कंपनियां पर भी पैसे निवेश कर सकते है जैसे Tata Motors, TVS कंपनी, Hero, Bajaj Finance, Maruti, Axis बैंक, HDFC बैंक, PNB बैंक, SBI bank आदि कंपनीज में.

एलआईसी शेयर (LIC Shares) मे पैसे निवेश करना और एलआईसी बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) मे पैसे निवेश करना दोनों अलग अलग है. क्युकी एलआईसी शेयर मे निवेश करना मतलब स्टॉक मार्केट मे पैसे इंवेस्ट किया जा रहा है जिसमें जोखिम है, वहीँ एलआईसी बीमा पॉलिसी में पैसे निवेश करना मतलब कोई जोखिम नहीं है क्युकी इसमे भारत सरकार द्वारा साम एश्योर्ड Guaranteed है. एलआईसी की Insurance Policy में बोनस मिलता है जो पॉलिसी मैच्योरिटी होने पर पॉलिसी धारक को दिया जाता है. वहीँ एलआईसी पालिसी में बीमा कवरेज, लोन लेने के सुबिधा, बचत, इनकम टैक्स आदि लाभ मिलता है. दूसरी और स्टॉक मार्केट मे निवेश करने पर कंपनी के तरफ से Dividend मिलता है.

आपको बता दु की, स्टॉक मार्केट या एलआईसी शेयर मे निवेश करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना और Trading Account होना बेहद जरूरी है. क्युकी बिना Demat और Trading Account के आप Stock Market से शेयर नहीं खरीद सकते हैं. Demat अकाउंट वह Account होता है जिसमें कंपनी की शेयर को ख़रीद लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक रूप मे स्टोर करके रखा जाता है. Demat अकाउंट खोलने के लिए कई ऐसे Best Demat Account कंपनी है जिसमें आप Free मे Demat Account बना सकते है. Demat Account के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए निचे की आर्टिकल को पढ़े.

Also Read: Demat Account क्या है और कैसे इसका उपयोग करे यहा से जाने

LIC Share Ka Kya Rate Hai – एलआईसी शेयर का भाव क्या है

LIC Share Ka Kya Rate Hai: यदि आप एलआईसी शेयर का रेट या भाव या LIC Share Price Today जानना चाहते हैं तो आपको बता दु की इसके लिए आपको गूगल मे सर्च करना है “LIC Share price” इसके बाद सर्च रिजल्ट मे आपको शेयर की कीमत दिख जाएगा. इसके अलावा यदि आपके पास कोई स्टॉक ब्रोकरेज app है जैसे Upstox, INDMoney तो उसके सर्च बॉक्स में सर्च करे LIC, सर्च रिजल्ट मे एलआईसी शेयर की price मिल जाएगा. यदि आप चाहो तो एलआईसी शेयर को ख़रीद सकते हैं. आपको बता दू की एलआईसी शेयर्स की भाव/कीमत हर दिन बड़ता और घटता रहता है. वहीँ शेयर्स में पैसे निवेश करने के बाद से आपका पैसे शेयर्स में बढ़ेगा और घटेगा.

जब पहलीबार एलआईसी को IPO में लिस्टिंग किया गया था तब एलआईसी शेयर्स की कीमत (LIC Share Price) 904 रुपये se 949 रुपये में लिस्टिंग किया गया था… इसके बाद से एलआईसी शेयर की कीमत घटना शुरू हो गया था जिसके वजह से इन्वेस्टर्स काफी चिंतित थे की उनका पैसा कही डूब तो नहीं जाएगा. लेकिन भारत सराकर ने सभी इन्वेस्टर्स को बताया की वह अपने पैसे को एलआईसी में निवेश करके रखे जिससे पैसे नुकशान नहीं होगा. हालाकिं जब शेयर्स की कीमत घटना शुरू हुआ था तब बहुत सारे इन्वेस्टर्स अपना पैसे नुकशान करके शेयर्स को बेच दिया और अपने पैसे वापस ले लिया था.

आज की तारीख, 20 जनवरी 2024 की बात करे तो एलआईसी की शेयर्स की कीमत 942 रुपये है, वहीँ पिछले साल की बात करे तो उस वक़्त एलआईसी शेयर्स कीमत घटकर 691 रुपये हो गया था… यह जानकारी इसलिए दे सकता हु क्युकी मैंने खुद एलआईसी की 10 शेयर्स को 691 रुपये Per Share करके खरीदा था और आज इसका कीमत 942 रुपये है हर एक शेयर की कीमत, तो इससे आप यह समझ सकते है की एलआईसी शेयर्स हो या किसी भी कंपनी की शेयर हो वह घटता और बड़ता रहता है. वहीँ मैंने जिस कीमत में एलआईसी शेयर्स को ख़रीदा था उस वक़्त उससे भी घटकर कीमत और निचे चला गया था लेकिन मैंने धर्य के साथ निवेश करके रखा और शेयर को नहीं बेचा था.

इसे पढ़े: पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है

LIC के Share कैसे ख़रीदे | एलआईसी शेयर्स में कैसे निवेश करे

LIC Shares Kaise Kharide: एलआईसी शेयर्स को खरीदना बहुत आसान है. हालाकिं दुसरे स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट यह बोलता रहता है की शेयर बाज़ार में निवेश करना काफी टेक्निकल चीजे है लेकीन मैं आपको बता दू की यह इतना कठिन भी नहीं है. क्युकी आजकल ऐसे ऐसे स्मार्ट एंड्राइड एप्प उपलब्ध है जिसके मदद से एक नॉन टेक्निकल आदमी भी शेयर बाज़ार को समझ सकेगा और उसमे पैसे निवेश कर सकता है. हालाकिं यूट्यूब पर ऐसे हजारो विडियो है जिसमे डिटेल में बताया गया है की स्टॉक मार्किट में कैसे पैसे निवेश कर सकते है. उन विडियो को आप देखकर आसानी से सिख सकते है.

शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए आपके पास एक Demat और Trading Account होना जरुरी है. Demat और Trading Account बनाने के लिए आपको कोई भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है क्युकी यह मुफ्त में बना सकते है. Demat Account Open करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे और अभी Upstox में अपना FREE Demat Account बनाइये. Upstox में अपना demat account बना लेने के बाद आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे. एक जरुरी बात बता दू की यह Upstox की एक एफिलिएट लिंक (Affiliate Link) है इसलिए इस लिंक से Demat Account बनाने पर आपसे पैसे चार्ज नहीं करेगा.

LIC Shares कैसे ख़रीदे: How to Buy LIC Company Shares

  1. सबसे पहले Upstox link पर जाइए और फ्री में Demat Account बनाइये.
  2. इसके बाद ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे फण्ड करिए.
  3. Upstox की सर्च बॉक्स में LIC सर्च करिए.
  4. निचे Buy का बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करिए.
  5. इसके बाद आप कितना Units/Shares लेना चाहते है उसे एंटर करिए.
  6. अब आपको निचे दिखेगा की कितना अमाउंट पेमेंट करना है.
  7. यदि ट्रेडिंग वॉलेट में पैसे कम है तो फिर से फण्ड करिए.
  8. अब शेयर खरीदने के लिए पेमेंट कर दीजिये.
  9. अगले 2 दिन के अन्दर ख़रीदे गए शेयर्स Demat Account दिखना शुरू हो जाएगा.
  10. इस तरह से आप एलआईसी शेयर्स को खरीद सकते है.

Upstox एप्प के मदद से आप किसी भी कंपनी की शेयर्स को खरीद सकते है. आपके ख़रीदे गए शेयर्स को देखने के लिए Upstox की मोबाइल एप्प में Portfolio बॉटम बटन पर क्लिक करे और Holdings की सेक्शन पर टैप करिए. इसके बाद आप देख सकते की आपने कौन कौन सी कंपनी की शेयर्स को खरीद कर रखा हुआ है. यहाँ पर आपको लाभ और नुकशान दोनों देखने को मिलेगा. जब स्टॉक मार्किट खुलेगा तब आपके शेयर्स की कीमत बढ़ना-घटना शुरू हो जाएगा.

इसे पढ़े: पैसे की बचत कैसे करे? इन 10 तरीके से पैसे की बचत करे

LIC Stocks में पैसे कब निवेश करे

LIC Shares या Stocks में पैसे निवेश करने की कोई सही समय नहीं है. क्युकी यह आपके निर्भर है. शेयर्स में पैसे निवेश करने के लिए आपके पास Demat Account और आपके बैंक खाते में पैसे होना जरुरी है. इसके बाद आप किस कंपनी में निवेश करना चाहते है यह पहले से तय होनी चाहिए. कंपनी की शेयर्स में पैसे लगाने से पहले आपको थोड़ी बहुत कंपनी के बारे में रिसर्च कर लेनी चाहिए वरना भविष्य में आपका नुकशान हो सकता है. क्युकी ऐसे कई कंपनी है जिसमे पैसे निवेश करने के बाद आपका पैसे घटता रहेगा.

यदि एलआईसी शेयर्स में पैसे इन्वेस्ट करने की बात करे तो इसके लिए बस आपको शेयर्स को खरीद लेना है. क्युकी यदि बाद में कोई स्टॉक्स खरीदेगा तो शेयर्स की कीमत बढ़ जाएगा और आपको उसी कीमत में खरीदना पडेगा. वहीँ जरुरी बात यह है की शेयर्स में पैसे निवेश करने के बाद आपको लम्बे समय तक निवेश करके रखना पडेगा लाभ-नुकशान देखने को मिलेगा. क्युकी मेरे हिसाब से स्टॉक मार्किट में निवेश करना मतलब एक लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट है क्युकी यहाँ दो-चार दिन में कुछ नहीं होने वाला है. लेकिन इतना बता सकते है की स्टॉक्स की इन्वेस्टमेंट में सबसे ज्यादा रिटर्न देखने को मिलता है.

एलआईसी शेयर्स में एक बार निवेश कर लेने के बाद, फिर जब चाहे तब फिर से दोबारा निवेश किया जा सकता है. आपके पास जब जब पैसे हो जाएगा तब तब आप थोड़े थोड़े शेयर्स को खरीद सकते है. लेकिन जब शेयर्स को ख़रीदा जाएगा तब उस वक़्त जो कीमत है शेयर्स की वहीँ कीमत में ख़रीदना पडेगा. कुल मिलाकर कहे तो बस आपको शेयर्स में पैसे लगा देना है. इतना सोचना नहीं है की शेयर्स में पैसे निवेश करू या नहीं.

LIC Share Kab Badhega – एलआईसी के शेयर कब बढ़ेगा

LIC Ke Share Kab Badhega: कुछ लोगों का सवाल है कि “एलआईसी कंपनी का शेयर कब बढ़ेगा?”, LIC Ke Bhav Kab Badhega, एलआईसी शेयर की कीमत (LIC Share Price) कब बढ़ना शुरू होगा.. हालांकि ईन सभी सवालों की जवाब एक ही होगा क्युकी इसका एक ही मतलब है कि एलआईसी शेयर की price घट रहा है, निवेशक जानना चाहते हैं कि price kyu नहीं बढ़ रहा है.

LIC Share Ka Kya Hoga – ये सवाल वहीं लोग पूछ रहे है जिन्होंने एलआईसी की स्टॉक्स मे पैसे निवेश कर रखा है. क्युकी जब से एलआईसी कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग किया गया है तब से shares की कीमत घट रहा है. हालांकि जनवरी 2024 के बाद से एलआईसी शेयर की कीमत बढ़ना शुरू हो गया है. जिन लोगों ने पैसे निवेश करके रखा हुआ है उनको प्रॉफिट देखने को मिला होगा.

आपको बता दु की एलआईसी एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसका ऐसेट, पूंजी और बिजनेस करने की तरीके बहुत अलग है. एलआईसी एक सरकारी कंपनी है, इस कंपनी मे देश के हर एक आदमी भरोसा करते हैं. हालांकि एलआईसी एक बीमा कंपनी है. लेकिन इसके बावजूद एलआईसी हर साल अच्छा प्रॉफिट करता है. एलआईसी ने अभी तक अपने ग्राहकों को धोखा नहीं दिया है, हमेशा ग्राहकों के लाभ के बारे में सोचते है. वहीँ एक भरोसेमंद कंपनी हैं इसलिए आप इस उम्मीद के साथ एलआईसी के shares मे पैसे इंवेस्ट करके लंबे समय तक रख सकते हैं.

यदि आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके मुनाफा कमाने के बारे में सोचते है तो इसके लिए आपको शेयर बाजार मे लोंग टर्म तक इंवेस्ट करके रखना पड़ेगा. इसके बाद ही आपके पोर्टफोलियो मे प्रॉफिट-लॉस देखने को मिलेगा. दरअसल स्टॉक मार्केट में पैसे लगाना मतलब लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट है. यहां पर जल्दी अच्छा रिटर्न नहीं मिलेगा इसलिए बार बार पोर्टफोलियो देखना बंद कर दीजिए.

इसे पढ़े: पैसे से पैसे कमाने के क्या तरीके हैं?

FAQ: LIC Stocks कैसे ख़रीदे

Q: LIC शेयर्स कैसे ख़रीदे?

Ans: एलआईसी शेयर या स्टॉक्स खरीदने के लिए आपके पास एक डीमेट एकाउंट होना बेहद जरुरी है. इसके बाद आप जितना शेयर्स ख़रीदना चाहते है उतना पैसे आपके बैंक खाता में डिपाजिट करिए. इसके बाद स्टॉक ब्रोकरेज एप्प के मदद से आप एलआईसी शेयर्स को खरीद लीजिये.

Q: LIC शेयर्स खरीदने के क्या लाभ है?

Ans: एलआईसी शेयर्स खरीदनें के लाभ यह है की जब शेयर्स की कीमत बढ़ेगा तब आपके लिए गए शेयर्स की कीमत भी बढ़ेगा इससे आपको अपनी स्टॉक इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में प्रॉफिट हुआ है यह देखने को मिलेगा. जब शेयर्स की किमर बढ़ जाएगा तब आप शेयर्स को बेच कर प्रॉफिट कमाई कर सकते है.

Q: LIC शेयर्स में कितना पैसे निवेश करू?

Ans: एलआईसी शेयर्स में पैसे निवेश करने की कोई सीमा नहीं है. लेकिन आपको नुन्य्तम एक शेयर्स खरीदनें की अनुमति दिया गया है. इसका मतलब है की वर्तमान में शेयर्स की जो कीमत है उसी कीमत में आप एलआईसी की एक शेयर्स को खरीद सकते है. अभी एलआईसी की एक शेयर्स की कीमत 942 रुपये है.

Q: LIC शेयर्स खरीदने की पात्रता क्या है?

Ans: एलआईसी शेयर्स खरीदने की निम्नलिखित पात्रता है: जैसे आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन, डीमेट एकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता और बैंक खाते में पैसे होना जरुरी है. यदि आपके पास ये सब नहीं है तो शेयर बाज़ार में निवेश नहीं कर सकते है.

निष्कर्ष: LIC Shares कैसे ख़रीदे

इस लेख में हमने बात की है की, LIC Shares in Hindi को कैसे खरीद सकते है. यह लेख मेरा अनुभव और खुद की ज्ञान की ऊपर है. क्युकी स्टोक मार्किट में निवेश करना एक जोखिमों से भरा हुआ है. यदि आपको इसके बारे में सही ज्ञान ना हो तो आपके पैसे डूब भी सकता है. इसलिए आपको बता दू की इस लेख को पढ़ने के बाद यदि आप किसी कंपनी की शेयर्स में निवेश करते हो और वहाँ आपका नुकशान होता है तो इसका जिम्मेदार आप हो. क्युकी मैं किसी भी व्यक्ति को डायरेक्ट स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देता हु. यदि आप शेयर्स में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप खुद अच्छे से रिसर्च करे, सीखे फिर स्टॉक्स मारकेट में निवेश करे.

इस लेख का उद्देश्य यह है की आपको इन सब (LIC Ke Shares Kaise Kharide) के बारे में अवगत कराना, सही जानकारी देना हैं, जिससे स्टॉक्स के बारे में आपका साधारण ज्ञान हो और आप इसको अच्छे से समझ सको की शेयर बाज़ार कैसे काम करता (How works stock market) है. शेयर बाज़ार में पैसे कैसे निवेश होता है, वहीँ शेयर्स में पैसे कैसे नुकशान होता है आदि के बार में. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प या फेसबुक में शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories